Farrukhabad News: नवदंपति के बीच हुआ आपसी विवाद...दोनों ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत, परिजन बेहाल
फर्रुखाबाद में नवदंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में नवदंपति ने आपसी विवाद के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसमें दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिल्किया निवासी अजय जाटव पुत्र प्रेमपाल (24 ) की शादी पांच माह पूर्व थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर महमूद निवासी सुरेश की 23 वर्षीय पुत्री उपासना के साथ हुई थी। उपासना गर्भवती थी। मंगलवार रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर देर रात नवदंपति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।
जहरीला पदार्थ निगलते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी। इस पर परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज मले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद अजय को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अजय की पत्नी उपासना को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जय की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैफई पहुंचते ही अजय ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर कायमगंज अस्पताल पहुंचे उपासना के पिता सुरेश ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। मंगलवार की शाम को उसकी बेटी ने फोन किया कि हमे बुला ले जाओ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू की।
ये भी पढ़ें- Kanpur: पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रहे रमेश, बीच-बीच में कांग्रेस के आगे होने पर मायूस होते रहे कार्यकर्ता