काशीपुर: नए कनेक्शन के लिए चार महीने से चक्कर काट रहे लोग
काशीपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी में नए गैस कनेक्शन के लिए लोगों को धूप में चक्कर लगाने पड़ रहे है। चार महीन से चक्कर लगा रहे लोगों को नए गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहे है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही गैस एजेंसी का कहना है कि नए कनेक्शन के लिए सिलेंडर नहीं है। जिसके लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है।
जुसपुर खुर्द स्थित इंडेन गैस एजेंसी में करीब एक लाख से अधिक उपभोक्ता है। वही नए कनेक्शन के लिए लोगों को दूर दराज के क्षेत्र गांधीनगर, गुलजारपुर, ब्रह्मनर, जुड़का, भीमनगर, ढकिया, नूरपूर, जैतपुर, परतापपुर आदि गांवों से पिछले चार माह से एजेंसी के चक्कर काटने पड़ रहे है। किराया देकर रोजाना चक्कर काट रहे लोगों को कहना है कि उन्होंने कनेक्शन लेने के लिए सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।
फार्म भरकर जमा भी कर दिये है। उसके बावजूद नए गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहे है। वही कुछ लोगों को कहना है कि गैस कनेक्शन के साथ ही एजेंसी से रेगुलेटर व पाइप भी उपलब्ध नहीं हो रहे है। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर एजेंसी के स्टोर कीपर देवेन्द्र बिष्ट ने बताया कि हमारे पास चार महीने से स्टोर में रेगुलेटर, पाइप और नए कनेक्शन के लिए सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। जिसके लिए एजेंसी ने कई बार कंपनी को मेल व पत्राचार किया है। उपलब्ध होते ही नए कनेक्शन लोगों को दे दिए जाएंगे।