Lok Sabha Election 2024: कानपुर में कल कड़ी सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना...जुलूस निकालने पर रोक, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

कानपुर में कड़ी सुरक्षा घेरे में कल होगी मतगणना

Lok Sabha Election 2024: कानपुर में कल कड़ी सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना...जुलूस निकालने पर रोक, सोशल मीडिया पर पैनी नजर

कानपुर, अमृत विचार। कल नौबस्ता गल्लामंडी में कानपुर में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीसीपी पूर्वी की जहां व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी होगी वहीं यातायात व्यवस्था का जिम्मा डीसीपी ट्रैफिक पर सौंपा गया है। 

ड्यूटी में तीन एडीसीपी और 14 एसीपी पूरे परिसर की निगरानी करेंगे। व्यवस्था में दो कंपनी एसएसबी, दो कंपनी पीएसी और चार हजार जवान तैनात रहेंगे। तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी। जीतने वाले प्रत्याशी की सुरक्षा का जिम्मा भी पुलिस पर होगा। जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इंट्री गेट पर यह व्यवस्था रहेगी व्यवस्था 

- मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों समेत प्रत्याशी व उनके एजेंट को रिटर्निंग अफसर द्वारा दिए पास दिखाकर यहां से प्रवेश ले सकेंगे।
- मोबाइल, विस्फोटक, आर्म्स, लाइटर, मॉचिस, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
- मुख्य द्वार पर ही फायर टेंडर, टीयर गैस, घुड़सवार पुलिस, डीएफएमडी व दंगा नियंत्रण उपकरण आदि उपलब्ध रहेंगे।
- एंटीसेबोटाज, माइंस डिटेक्टर व डॉग स्क्वायड परिसर का निरीक्षण करेंगे।
- स्ट्रांग रुम से काउंटिंग स्थल तक ईवीएम को सुरक्षित ले जाने के लिए कॉरिडोर बनाया गया है, जिसकी जिसके इंचार्ज एक एसआई होंगे।
- काउंटिंग सेंटर पर ही कंट्रोल रुम बनाया गया है, रेडियो विभाग के कुशल परिचालकों को यहां नियुक्त किया जाएगा।

मतगणना केद्रों पर रहेगी ये सुरक्षा व्यवस्था

- एलआईयू अपराधियों, असामाजिक तत्वों व शरारती तत्वों के संबंध में अभिसूचना जुटाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
- 4 जून की सुबह 6 बजे से पहले मतगणना परिसर की एंटीसबोटाज चेकिंग कराकर सभी मतगणना केद्र के संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी को प्रमाण पत्र सौपेंगे।
- पर्याप्त फायर टेंडर उपलब्ध कराना मुख्य अग्निशमन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

पहले घेरे में परिचय पत्र के बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यहां से दूसरे घेरे में पुलिसकर्मियों द्वारा अंदर दाखिल होने वालों की चेकिंग की जाएगी। महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस या होमगार्ड ही करेंगी। 

थाना प्रभारी विजयी को घर पहुंचाएंगे

मतगणना के बाद प्रत्याशी के विजयी घोषित होने के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी। उनके साथ दो एसआई और नौ कॉन्स्टेबल और दो महिला आरक्षी मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- SP MLA Irfan Solanki: जाजमऊ आगजनी मामले में आज होगा फैसला...VC के जरिए महाराजगंज जेल से जुड़ेगे इरफान

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत