बाराबंकी: मतगणना कल, रामनगर-बहराइच मार्ग पर नहीं जा सकेंगे वाहन

पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर तैनात किया गया पुलिस बल

बाराबंकी: मतगणना कल, रामनगर-बहराइच मार्ग पर नहीं जा सकेंगे वाहन

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की कल शहर के गोंड़ा मार्ग पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने रुट डायवर्जन किया है। यह रूट डायवर्जन कल सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी। वहीं मतगणना स्थल पर ड्यूटी के लिए आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों तथा प्रत्याशियों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है ताकि कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके। 

जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार राजपत्रित अधिकारियों जैसे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा प्रेक्षक के वाहन नवीन मंडी गेट नं. एक से अन्दर प्रवेश कर वाहनों को पार्क कराया जाएगा। वहीं अन्य राज पत्रित अधिकारियों जैसे एडीएम, एएसपी, एसडीएम व क्षेत्राधिकारी तथा अन्य राजपत्रित के वाहनों को गेट नंबर दो से अन्दर प्रवेश कर वाहनों को पार्क कराया जाएगा। 

इसी तरह  पार्टी कार्यकर्ताओं व एजेंटों के लिए रामनगर- बहराईच रोड की तरफ से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को ग्राम सुल्तानपुर में लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के खाली पड़े प्लाट में बनाए गए पार्किंग में वाहन खड़े करने होंगे। वहीं अयोध्या राजमार्ग पर रामसनेहीघाट की तरफ से आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं व एजेण्टों को अपने वाहनों को नया बस अड्‌डा पार्किंग स्थल पर खड़ा करना होगा। इसी तरह देवां तिराहे की तरफ से आने वाले लोगों को पल्हरी टेंपो स्टैण्ड पर वाहन खड़ा करना होगा।

जबकि जैदपुर, हैदरगढ़ एवं सतरिख की तरफ से आने आने वालों को पुराना बहराइच कट एवं बिन्द्रा कोल्ड स्टोर के बीच बेवफा चाय के सामने पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा करना होगा। वहीं आकस्मिक पार्किंग व्यवस्था मण्डी स्थल के सामने परशुराम ढाबा के पीछे व रिजर्व पार्किंग के लिए कार बाजार व नया बस अड्डा चिन्हित करते हुए पार्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है।

मतगणना कर्मियों, पुलिस व कर्मचारियों के लिए अलग पार्किंग

परमेश्वर लॉन परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी, मतगणनाकर्मी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के वाहनों तो सीपी पैलेस परिसर में बीजेपी प्रत्याशी, मतगणना कर्मियों, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों  के वाहनों खडे़ होंगे। जबकि अर्धसैनिक बलों व पीएसी वाहनों के लिए 10 वीं वाहनी पीएसी के गेट नं. तीन के पास बनाए गए  पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने होंगे। 

पांच स्थानों पर बनाया गया बैरियर प्वाइंट

मतगणना काे लेकर पांच स्थानों पर बैरियर प्वॉइंट बनाकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें रामनगर तिराहा फतेहमील के आगे, सीपी लॉन के सामने,परमेश्वर कोल्ड स्टोर के सामने,  मण्डी गेट के सामने बने कट के पास और ओवर ब्रिज (रामनगर की तरफ से) कट पर बैरियर शामिल हैं। वहीं रामनगर से बाराबंकी शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन व चौपुला की तरफ से बाराबंकी शहर व असैनी से रामनगर बहराईच की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: जेसीबी और ट्रैक्टर से कराया जा रहा कार्य, गरीबों का छीन रहे निवाला

ताजा समाचार

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग
कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका