जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। 

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटी...चार बच्चों समेत 13 लोगों की मौत