Kanpur: भीषण सड़ांध व अव्यवस्थाओं के बीच 37 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, एडीएम सिटी व सीएमओ ने किया पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण

किराए पर मंगाए तीन कूलर, शवों के लिए अस्थायी कमरा बनाने के निर्देश

Kanpur: भीषण सड़ांध व अव्यवस्थाओं के बीच 37 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, एडीएम सिटी व सीएमओ ने किया पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच लोगों के दम तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को भी शहर भर में अलग-अलग जगहों पर छह लोगों ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में 26 ज्ञात शव दाखिल हुए। 

पोस्टमार्टम हाउस में पानी की कमी, भीषण सडांध व अव्यवस्थाओं के बीच देर शाम तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई चलती रही। शनिवार को कुल 37 शवों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें 11 अज्ञात शव शामिल रहे। पोस्टमार्टम हाउस के हालात सही करने के लिए डीएम ने एडीएम सिटी को भेजा। एडीएम सिटी, सीएमओ व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने पोस्टमार्टम हाउस का जायजा लिया और खामियों को जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिये हैं।

भीषण गर्मी में लगातार हो रही मौतों के कारण लाशों से पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह से फुल हो चुका है। शवों के इंतजार में पीड़ित परिजनों को आठ से नौ घंटे तक बैठना पड़ रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में भीषण गर्मी के बीच लगातार काम करने से शुक्रवार को एक डॉक्टर भी बेहोश हो गए थे। गर्मी में लाशों को सड़ने से लोगों का 500 मीटर के दायरे में सांस लेना तक दूभर हो रहा है।  

शनिवार को मामले को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन हरकत में आया और किराए पर तीन जंबो कूलर पोस्टमार्टम हाउस में लगवाए गए। जिसमें से दो कूलर पोस्टमार्टम प्रक्रिया किए जाने वाले हॉल में, वहीं एक कूलर वेटिंग हाल में लगाया गया। अव्यवस्थाओं पर डीएम राकेश सिंह के निर्देश पर शनिवार दोपहर में एडीएम सिटी  डॉ राजेश कुमार, सीएमओ आलोक रंजन व जलकल जोन चार के अधिशासी अभियंता रामेंद्र पांडेय पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने शवों की अधिकता को देखते हुए पोस्टमार्टम हाउस परिसर में एक अस्थायी कमरा बनाने के निर्देश दिए। एडीएम ने पीड़ित परिजनों के लिए तत्काल प्रभाव से पानी की टैंकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। एडीएम सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम किए जाने वाले हॉल में शाम तक एक एसी लग जाएगी। एडीएम ने सीएमओ को शवों की संख्या के आधार पर रोस्टर में अतिरिक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

पोस्टमार्टम हाउस में शवों का अंबार, दोपहर दो बजे पहुंचे डॉक्टर

पोस्टमार्टम हाउस में  शवों की भारी भीड़ होने के चलते सीएमओ कार्यालय से पांच डॉक्टरों की ड्यूटी लगवाई गई। पांच डॉक्टरों की टीम में डॉ विपुल, डॉ आंबेडर, विनीत सोनकर, डॉ मुन्ना लाल, डॉ आशीष मिश्रा व पोस्टमार्टम इंचार्ज डॉ नवनीत चौधरी शामिल रहे। डॉक्टरों की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों की काफी तादात होने के बावजूद डॉ आशीष मिश्रा दोपहर दो बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीं डॉ विपुल तय समय से करीब एक घंटे की देरी से पहुंचे।  

संसाधनों की कमी से जूझ रहा पोस्टमार्टम हाउस

पोस्टमार्टम हाउस में नियमित तौर पर इंचार्ज, दो फार्मासिस्ट, चार सफाई कर्मचारी और दो वार्ड ब्वाय के पद स्वीकृत हैं। जिसमें वार्ड ब्वाय के दोनों पद खाली हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि का रखरखाव, सफाई व्यवस्था आदि का काम वार्ड ब्वाय का है। लेकिन यह काम भी अन्य कर्मियों को करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रक ने टैंकर में पीछे से मारी टक्कर, तेल रिसाव के चलते लगा जाम, दो घंटे बाद शुरू हो सका यातायात

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत