बदायूं: समर कैंप का शिक्षकों ने शुरू किया विरोध, आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहे शिक्षक
बदायूं, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में पांच जून से शुरू हो रहे समर कैंप का शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि हीटवेव और भीषण गर्मी के बीच किसी भी कार्यक्रम का संचालन कराना अव्यवहारिक और अनुचित है। शिक्षक संगठन ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर आदेश वापस लिए जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण पांडेय ने प्रमुख सचिव को भेज पत्र में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस से पांच जून से परिषदीय स्कूलों में समर कैंप की गतिविधियां संचालित करने का आदेश महानिदेशक शिक्षा की ओर से जारी किया गया है। 20 मई से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश चल रहा है। स्कूलों में दूरस्थ जनपदों के शिक्षक कार्यरत हैं।
ग्रीष्म अवकाश के दौरान वह अपने माता पिता तथा बच्चों की देखभाल के लिए परिवार के साथ समय बीता रहे हैं। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो गर्मियों की छुट्टियों में वह पर्यटन स्थलों पर गए हैं। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। हीट वेव को लेकर शासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। ऐसी भीषण गर्मी में समर कैंप का आयोजन अव्यवहारिक और अनुचित है। उन्हें प्रमुख सचिव से समर कैंप का आदेश वापस कराने की मांग की है।
भीषण गर्मी में समर कैंप का आयोजन किसी भी स्तर पर ठीक नहीं हैं। हीव वेव की वजह से जनहानि हो रही है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन पूरी तरह से अनुचित है।-अरुण पांडेय, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
भीषण गर्मी के दौरान स्कूलों में समर कैंप का आयोजन पूरी से तरह से अव्यवहारिक है। हीट वेव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इस आदेश को वापस लेना चाहिए-मोरध्वज, जिला संयुक्त मंत्री, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
हीट वेव में आमजनमानस परेशान है, महानिदेशक शिक्षा द्वारा समर कैंप वाला आदेश पूरी तरह से अनुचित है। इस गर्मी के दौरान किसी शिक्षक के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। आदेश को वापस लेना चाहिए-मनीष शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
शैक्षिक कैलेंडर में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश निहित है। दूरस्त जिलों में रहने वाले शिक्षक परिवार के साथ समय बीतते हैं। ऐसे में समर कैंप का आयोजन पूरी तरह से अनुचित है।-सुरेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष
ये भी पढे़ं- बदायूं: गन्ना उपायुक्त ने किया गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण, कीट रोग से बचाव के बताए उपाय