शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में नेहा कक्कड़ ने की Avirbhav की तारीफ, बताया 8वां अजूबा

शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में नेहा कक्कड़ ने की Avirbhav की तारीफ, बताया 8वां अजूबा

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' की जज नेहा कक्कड़ ने प्रतिभागी अविर्भव की तारीफ करते हुए उसे 8वां अजूबा बताया है। इस रविवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के होमग्रोन फॉर्मेट 'सुपरस्टार सिंगर 3' में मेलोडी किंग उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण का 'उदित नारायण की मास्टरक्लास' नामक विशेष एपिसोड में स्वागत किया जाएगा। इस दिग्गज का सम्मान करते हुए, शो की अविश्वसनीय युवा प्रतिभाएं उदित नारायण के उन कालजयी गानों को गाकर उन्हें नमन करेंगी जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है। 

https://www.instagram.com/p/C7laLwJsx0r/

कोच्चि, केरल के असाधारण रूप से प्रतिभाशाली सात वर्षीय अविर्भव एस. ने फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के मधुर गीत 'चांद छुपा बादल में' की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी सिंगिंग लाजवाब थी और उन्हें विशेष अतिथियों उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण सहित सभी से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

अविर्भव की सिंगिंग स्टाइल से प्रभावित होकर, उदित नारायण ने कहा, इतनी कम उम्र में अविर्भव बहुत खुलकर गाते हैं। क्या परफॉर्मेंस है! इस गाने को इतनी भावना के साथ गाने में मुझे कई साल लग गए, और आपने इस गाने को कितनी भावना के साथ गाया है। विशेष अतिथि दीपा नारायण ने भी अविर्भव की तारीफ करते हुए कहा, मैं अवाक हूं। आपने बहुत सुंदर गाया। आपने उदित जी से भी बेहतर गाया।

https://www.instagram.com/p/C7loPtZgjSz/

 सुपर जज नेहा कक्कड़ ने इस युवा प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, अविर्भव, केवल सात साल की उम्र में, आप इतनी लाजवाब भावनाओं, अभिव्यक्ति और सिंगिंग को एक साथ लाए; मेरे लिए इस फैक्ट को स्वीकार करना बहुत कठिन है कि कोई सात साल का बच्चा ऐसा कर सकता है। अविर्भव, इस दुनिया में 7 अजूबे हैं, लेकिन आप 8वां अजूबा हैं। सुपरस्टार सिंगर 3 हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें : वैश्विक महामारी ने सिनेमा जगत को बदलने पर मजबूर किया : जाह्नवी कपूर 

ताजा समाचार

BREAKING कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी: ई-मेल के माध्यम से आया संदेश
अयोध्या: अब विद्युत उपभोक्ताओं का हथियार बनेगा 1912 का ओटीपी
Threat: लॉरेंस का अगला टारगेट राहुल गांधी और ओवैसी! Facebook पर दी जान से मारने की धमकी
ओडिशा: ‘दाना’ की चेतावनी ने गंजम वासियों के जहन में चक्रवात ‘फैलिन’ की खौफ़नाक यादें कीं ताजा  
कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला ने कराया नामांकन, भाजपा-सपा ने अभी तक घोषित नहीं किए कैंडिडेट
Kanpur: भाजपा ने मुस्लिम मतों के लिए छेड़ा अभियान, सीसामऊ सीट प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने आवास में बनाया मिनी वार रूम