बरेली: नारी सशक्तिकरण को लेकर किया नुक्कड़ नाटक
बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से समाज को जागरूक किया। …
बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से एमबीबीएस और बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से समाज को जागरूक किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज हमारा समाज महिलाओं को लेकर क्या सोचता है तथा उसमें किस तरह के विचार हैं। आए दिन महिलाओं पर अत्याचार व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। नारी को समाज उचित स्थान एवं सम्मान नहीं दे सकता? ऐसे में समाज को सोच बदलने की जरूरत है। इस मौके पर संस्थान की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शरद सेठ, डॉ. शालिनी चंद्रा, डॉ. मेधावी अग्रवाल और अंजु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।