रुद्रपुर: 12 से 14 जून तक प्री मानसून की उम्मीद...मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

रुद्रपुर, अमृत विचार। तराई में लगातार तापमान में वृद्धि होती जा रही है। चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। लोग मुंह ढककर या छाते का सहारा ले रहे हैं। वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग सड़क किनारे लगे गन्ने, बेल के जूस का सेवन कर रहे हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने 12 से 14 जून के बीच प्री मानसून की संभावना जतायी है।
यहां बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से तराई में लगातार गर्मी बढ़ रही है। तापमान भी बढ़कर 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को तराई में बादलों के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जतायी है, जबकि पहाड़ों में हल्की बारिश की संभावना जतायी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक जून को 10-15 मिलीमीटर बारिश की संभावना जतायी है।
जीबी पंत विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस बार प्री मानसून 12 से 14 जून तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण इस तरह की गर्मी हो रही है। इसका असर आम और लीची पर भी पड़ेगा। बारिश नहीं होने के कारण समय पर पहले ही आम लीची तैयार हो जाएगी और इनमें मिठास भी कम होगी।