हल्द्वानी: मोटर साइकिल समेत खाई में गिरे युवक की मौत

हल्द्वानी: मोटर साइकिल समेत खाई में गिरे युवक की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोटर साइकिल के साथ खाई में गिरे युवक की डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। नारायण सिंह (21 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बच्चुबावन तल्ला चमोली में रहता था। 23 मई को वह गैरसैंण के पास मोटर साइकिल सहित 200 मीटर गहरी में खाई में गिर गया।

उसने इसकी सूचना अपने पिता को फोन से दी। पिता ने ग्रामीणों की मदद से उसे खाई से निकाला और गैरसैंण के अस्पताल ले गए। यहां से उसे हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 24 मई को वह अस्पताल पहुंचा। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।