AAP नेता आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन...29 जून को पेशी के लिए बुलाया

AAP नेता आतिशी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन...29 जून को पेशी के लिए बुलाया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी को समन भेजा है। आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने आतिशी के उन आरोपों पर संज्ञान लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने आप विधायकों को रिश्वत देने और खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किया

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम ने दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के एक मुकदमे को स्वीकर कर लिया है। प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मंत्री आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को अदालत में पेश होने के लिए बुलाया है।

बीजेपी ने दायर की थी शिकायत
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक शिकायत दायर कर भाजपा और पार्टी के सदस्यों की मानहानि का आरोप लगाया गया था। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। 

ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल: CBI की बड़ी कार्रवाई, शाहजहां शेख समेत 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल