अयोध्या: मान्यता के बाद अब सिम खरीद को लेकर बीएसए से जवाब-तलब

अयोध्या मंडल के किसी भी जिले में अब तक नहीं हुई खरीद 

अयोध्या: मान्यता के बाद अब सिम खरीद को लेकर बीएसए से जवाब-तलब

अयोध्या, अमृत विचार। 15 वर्षों के दौरान मान्यता को लेकर फंसे अयोध्या मंडल के बेसिक शिक्षा अधिकारी अब सिम खरीद को लेकर भी लपेटे में आ गए हैं। एक ओर जहां 31 मई को मंडल के पांचों बीएसए को राजधानी तलब किया गया है। वहीं आनलाइन व्यवस्था को लेकर अब तक सिम न खरीदने पर जवाब मांगा गया है। अयोध्या समेत सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर में अभी तक खरीद नहीं की गई है। 

बता दें कि परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और मिड डे मील सहित 12 रजिस्टर आनलाइन नहीं हो पा रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों को दो-दो व कुछ को एक टैबलेट दिया गया है, जिससे शिक्षक यह कार्य कर सकें। विभाग इंटरनेट की सुविधा के लिए 200 रुपये प्रति टैबलेट के अनुसार स्कूलों को साल भर की रकम भी भेज चुका है। इसके बाद भी अभी तक सिर्फ छह जिलों में ही सिम कार्ड खरीदकर शिक्षकों को बांटे गए हैं। बाकी जिलों से स्कूली शिक्षा महानिदेशालय को सिम कार्ड बांटने की सूचना नहीं मिली है।

बताया जाता है कि  लखनऊ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, जालौन व हमीरपुर में इंटरनेट की सुविधा के लिए शिक्षकों को सिम कार्ड वितरित किए गए हैं। बाकी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है कि आखिर अब तक उन्होंने सिम कार्ड का वितरण क्यों नहीं किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि धनराशि निर्गत कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी खरीद करवा रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों के कारण दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें:-बड़ा खुलासा: जहां रोपे थे एक लाख पौधे अब वहीं हुई गड्डा खोदाई