बाराबंकी: शेड नं.तीन में कुर्सी तो एक में होगी हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की गणना, बैरियर पर पुलिस के साथ तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। चार जून को नवीन मंडी परिसर में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मेजें लगाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि करीब 32 चक्रों में मतगणना में परिणाम आ जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक चक्र में छह वीवीपैट पर्चियों से ईवीएम में पड़े मतों का मिलान भी होगा। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीवीपैट की पर्चियों की गिनती प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने होगी।
वहीं विधानसभावार मतगणना के लिए अलग-अलग टीनशेड निर्धारित किए गए हैं ताकि कोई अव्यवस्था की गुंजाइश न रहे।
शहर के बहराइच रोड स्थित नवीन मंडी को मतगणना स्थल बनाया गया है। जिले की पांच और अयोध्या संसदीय क्षेत्र की एक विधानसभा क्षेत्रों के 2615 बूथों पर ईवीएम में पड़े मतों और पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती चार जून को होगी। इस बार मतगणना के बाद आखिरी में वीवीपैट की पर्चियों की गणना नहीं होगी, बल्कि हर विधानसभा क्षेत्र की एक वीवीपैट पर्चियों की गणना प्रत्येक चक्र में होती रहेगी।
जिले में छह विधानसभा क्षेत्र हैं, इसमें 14-14 मेजें ईवीएम में पड़े मतों की गणना के लिए लगाई जा रही हैं। प्रत्येक चक्र में 84 ईवीएम की गणना होगी। इनके साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाएगा। यानी प्रत्येक चक्र में 84 ईवीएम के साथ छह वीवीपैट की निकली सभी पर्चियों का मिलान कराकर अभिकर्ताओं को दिखाएंगे। मतगणना दो बजे से पहले ही पूरा करने का लक्ष्य है, सब कुछ ठीक रहा तो परिणाम बहुत ही जल्द लोगों के सामने होंगे।
मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु हो जाएगी। हमेशा की तरह इस बार भी मतगणना स्थल तक मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। हर एक चक्र की मतगणना को चुनाव आयोग की साइट पर फीड किया जाएगा। साथ ही एलइडी, लाउडस्पीकर से भी लगातार रिजल्ट बताया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि मतगणना के लिए टीन शेड को विधानसभावार निर्धारण किया गया है। तैयारियां चल रही हैं।
बैरियर पर पुलिस के साथ रहेंगे मजिस्ट्रेट
नवीन मंडी परिसर में होनी वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत रामनगर तिराहा से मंडी परिसर तक पहुंचने के लिए बैरियर लगाए गए हैं। इन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा नवीन मंडी के प्रमुख प्रवेश व निकास द्वार भी पर इनकी तैनाती किए जाने के इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
प्रत्याशी से लेकर अधिकारी व कर्मचारी के जारी होंगे पास
मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी की भी इंट्री नहीं होगी। प्रत्याशी, एजेंट, अधिकारी व कर्मचारियों तक को पास दिखाना होगा। पास निर्गत करने की अधिकृत जिम्मेदारी जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय विवेकशील यादव को दी है। इनके द्वारा सभी के पास जारी किए जाएंगे। वहीं मीडिया कर्मियों के लिए सूचना विभाग को अधिकृत किया गया है।
मतगणना के लिए विधानसभावार टीनशेडों की संख्या
कुर्सी- शेड नंबर तीन, हाल सात व आठ
रामनगर - शेड नंबर छह, हाल संख्या 11 व 12
बाराबंकी - शेड संख्या दो, हाल संख्या पांच, छह
जैदपुर - शेड नंबर दो-अ, हाल संख्या तीन व चार
हैदरगढ़ - शेड नंबर एक, हाल संख्या एक व दो
दरियाबाद - शेड नंबर तीन, हाल संख्या नौ व 10
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्रामीण के मकान से चोरों ने नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपति की पार