छत्तीसगढ़: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर खाक
By Moazzam Beg
On

demo image
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हंसौद स्थित अजवा पेपर एंड बर्ड मिल फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई जिसमें दो करोड़ से अधिक की संपत्ति खाक हो गयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वहीं घटनास्थल पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर भी मौजूद हैं। कंपनी के मालिक के अनुसार इस आगजनी में मिल में रखा पेपर जलकर राख चुका है। कोई हताहत नहीं हुआ है। मशीनें भी ठीक हैं। लगभग 15 से 17 टन कागज जला है। सभी मिलकर करीब दो से सवा करोड़ का माल जलकर खाक हो चुका है।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन पर पांच लाख रुपये का था इनाम