मुरादाबाद: बिहार से चोरी कर लाए जा रहे तीन ट्रैक्टर पाकबड़ा में पकड़े

मुरादाबाद: बिहार से चोरी कर लाए जा रहे तीन ट्रैक्टर पाकबड़ा में पकड़े

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक प्रधान पति हैं। वहीं पुलिस ने बिहार से चोरी करके कंटेनर में लाए जा रहे तीन ट्रैक्टर भी बरामद कर लिए हैं। चोरी के ट्रैक्टरों की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें एक प्रधान पति हैं। वहीं पुलिस ने बिहार से चोरी करके कंटेनर में लाए जा रहे तीन ट्रैक्टर भी बरामद कर लिए हैं। चोरी के ट्रैक्टरों की डिलीवरी अमरोहा में होनी थी। जहां पर रंग-रोगन करने के बाद फर्जी कागज बनवाकर ट्रैक्टरों को ऊंची कीमत में बेचा जाना था। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

शनिवार को पाकबड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर में चोरी के ट्रैक्टर आ रहे हैं। यह ट्रैक्टर बिहार से चोरी करके लाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जीरो प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने संबंधित कंटेनर को रोकने के बाद उससे तीन ट्रैक्टर बरामद कर लिए। अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम महलोली निवासी वहीदुल, ग्राम डोमघर निवासी शीश व सैफपुरचित निवासी बिलाल, अमरोहा के थाना डिडौली के सोनाली निवासी आकिल व सम्भल के असमोनी थाना क्षेत्र के ग्राम इटायला निवासी नफीस को गिरफ्तार किया है।

बकौल एसपी सिटी वहीदुल और शीश चालक व हेल्पर हैं। जबकि गिरोह का सरगना आकिल हैं, जो प्रधान पति भी हैं। उनके अनुसार यह लोग बिहार से ट्रैक्टर चोरी करके मंगवाते थे। इसके बाद अमरोहा में इनकी डिलीवरी होती थी। यहां पर आकिल इन पुराने ट्रैक्टरों का रंग-रोगन व इंजन में काम करवाने के बाद नया बनाता था। फिर फर्जी कागज तैयार कर ऊंचे दामों में बेच देते थे। यह तीनों ट्रैक्टर भी बिहार से चोरी करके ला रहे थे।

बकौल एसपी सिटी बिहार में ट्रैक्टर चोरी करवाने का जिम्मा गिरोह के सदस्य शाह आलम का होता है। पांचों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। वहीं इनके नेटवर्क को खंगालने के साथ ही पहले चोरी करके बेंचे गए ट्रैक्टरों को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

निलंबित सिपाही की सूचना पर पकड़ा गया ट्रैक्टर चोर गिरोह
भले ही पाकबड़ा पुलिस अंतर्राज्जयीय ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के खुलासे का दम भर रही हो लेकिन हकीकत काफी अलग है। दरअसल इस गिरोह को पकड़वाने का पूरा जिम्मा एक निलंबित सिपाही को जाता है, जो कुछ दिनों पहले पाकबड़ा थाने में तैनात था। बिहार से चोरी के तीन ट्रैक्टर लादकर कंटेनर चालक करीब सात दिन पहले चला था। तब से लगातार सिपाही कंटेनर पर नजर बनाए हुए था। जैसे की कंटेनर पाकबड़ा क्षेत्र में आया तो सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि चोरी के ट्रैक्टर लदा कंटेनर पकड़ने के बाद पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी थी। इस बीच किसी ने आला अफसरों को सूचना दे दी। जिस पर शनिवार की रात ही एसपी सिटी व सीओ हाईवे जांच के लिए पहुंच गए थे।

सूत्रों की मानें तो थाने की लैपर्ड में तैनात एक सिपाही निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है कि प्रधान पति की शिकायत पर उस पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद सिपाही ने मौका तलाशना शुरू कर दिया। बिहार से ट्रैक्टर चोरी करके अमरोहा क्षेत्र में बेचने की जानकारी मिली तो सिपाही पूरा नेटवर्क खंगालने लगा। जिसकी वजह थी कि इस गिरोह में प्रधान पति के शामिल होने की पुख्ता जानकारी थी।

सूत्रों के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले चालक चोरी के कंटेनर लादकर बिहार से चला। इसकी जानकारी होने पर सिपाही ने कंटेनर पर नजर रखवानी शुरू कर दी। रास्ते में जहां-जहां कंटेनर रुका, वहां पर बराबर इसकी रैकी की गई। शनिवार को जैसे ही ट्रैक्टर पाकबड़ा क्षेत्र में आया तो सिपाही ने किसी से पुलिस को सूचना दे दी। नतीजा पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर समेत कंटेनर को पकड़ लिया। सूत्रों की मानें तो इसके बाद पाकबड़ा थाने में मामले को रफा-दफा करने का खेल शुरू हो गया।

घंटों पुलिस इस मामले को दबाए बैठी रही। हालांकि इस बीच किसी ने चालक-हेल्पर से पूछताछ करने का गोपनीय तरीके से वीडियो भी बना लिया। मामले को रफा-दफा करने की जानकारी मिलने पर किसी ने एसएसपी को पूरे मामले की सूचना दे दी। इसके बाद शनिवार की रात करीब नौ बजे एसपी सिटी अमित आनंद और सीओ हाईवे अनिल कुमार यादव जांच के लिए पाकबड़ा थाने आ गए।