Kanpur: कैफे संचालक ने एसडीएम बिल्हौर के बनाए फर्जी हस्ताक्षर, किया जालसाजी का प्रयास, गिरफ्तार...

Kanpur: कैफे संचालक ने एसडीएम बिल्हौर के बनाए फर्जी हस्ताक्षर, किया जालसाजी का प्रयास, गिरफ्तार...

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के बिल्हौर थानाक्षेत्र में सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक कैफे संचालक ने बिल्हौर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर बनवाकर उसे स्कैन कर जालसाजी करने का प्रयास किया। मामला तब खुला जब सोमवार को पीड़िता उनके कार्यालय में अपने कागज की प्रगति जानने के लिए पहुंची तो अफसर ने युवती को जांच के नाम पर बुलवाया। 

मामला खुलने पर पुलिस बुलाकर आरोपी कैफे संचालक को गिरफ्तार करा दिया। सोमवार देर रात एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। बिल्हौर के ग्राम रहमतपुर निवासी नसरीन बेगम सोमवार को एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के कार्यालय पहुंची। उनके रिश्तेदार के आधार कार्ड पर दूसरी बार जन्म तिथि बदलनी थी। 

इसे लेकर उन्होंने सुभानपुर बिल्हौर निवासी कैफे संचालक प्रशांत कटियार के यहां से आवेदन कराया था। दूसरी बार जन्म तिथि बदलवाने के लिए एसडीएम के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। आरोपी प्रशांत ने एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर बना फार्म में स्कैन कर दिए।

उसके बाद भी आधार कार्ड नहीं आया। उसी की जानकारी करने के लिए नसरीन बेगम अधिकारी के कार्यालय पहुंची और उन्हें दस्तावेज दिखाए। एसडीएम ने अपने फर्जी हस्ताक्षर देखे तो होश उड़ गए। उन्होंने प्रशांत को जांच के लिए बुलवाया और फिर अपने ऑफिस में पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करा दिया।

इस संबंध में एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना, उनका प्रयोग करना आदि में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एक प्रिंटर और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। मामले में जांच की जा रही है कि उसने इस तरह से और कितने दस्तावेज बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रात में फुंके ट्रांसफॉर्मर, फॉल्ट बनाने में लापरवाही, भीषण गर्मी में एक लाख लोगों को बिजली ने रुलाया

 

ताजा समाचार

सुशासन दिवस: राजस्व विवाद से मुक्त हुए गोंडा के 101 गांव, डीएम ने की अधिकारियों की सराहना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर लखनऊ से प्रयागराज के बीच चलेंगी 10 मेमू ट्रेनें, 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा संचालन
New Year, New Rules: नए साल से महंगी हो जाएगी वाहनों की प्रदूषण जांच, पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी, न्यूनतम बढ़ोत्तरी पांच रुपये होगी
कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
Gonda News: पेड़ से टकराकर खाई में गिरी पुलिस की PRV वैन, चालक व सिपाही घायल
Delhi Elections: दिल्ली की सीलमपुर सीट से शाहरुख को टिकट दे सकती है ओवैसी की पार्टी