सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जब-जब देश पर संकट आया है तो अपनी शहादत दी है। इंदिरा गांधी देश पर शहीद हुई थीं। राजीव गांधी, जिनकी आज पुण्यतिथी है वे देश के लिए शहीद हुए थे। देश को छोड़कर भागने वाले लोग और माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं और शहीद कांग्रेस में पाए जाते हैं।"
वहीं चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने सीएम योगी की टिप्पणी पर कहा, "वे (योगी आदित्यनाथ) स्वीकार कर चुके हैं कि मैं चुनाव जीत रहा हूं। उनकी बात सही है कि हम जरूर जहाज पकड़ेंगे, जहाज उत्तर प्रदेश का पकड़ेंगे और 2027 में वहां एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे।"
यह भी पढ़ें:-गोंडा: स्ट्रांग रूम में जमा हुई EVM मशीनें, 4 जून के खुलेगा किस्मत का पिटारा