गोंडा: कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज
चार महीना पहले आरोपियों ने ट्रैक्टर से ढहा दिया था पीड़ित का घर
धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के भैंसहवा गांव में चार महीने पहले हुई मारपीट, लूटपाट व ट्रैक्टर से घर गिराने की घटना में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ लूटपाट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पृथ्वीपाल गंज ग्रंट के भैंसहवा घाट के रहने वाले बुजुर्ग भीखी चौहान के मुताबिक 16 जून 2024 की सुबह करीब 7 बजे पूरे दत्ता गांव के रहने वाले कुछ लोग जबरन उसके घर में घुस आए थे और तोड़फोड़ व लूटपाट की थी। यही नहीं आरोपियों ने महिलाओं के अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर से उसका मकान भी ढहा दिया था और सामान लूट ले गए थे। पीडित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली थी। इस पर न्यायालय ने मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया था । प्रभारी थानाध्यक्ष खुश मोहम्मद ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर पूरेदत्ता गांव के रहने वाले ददन शुक्ला, बब्बन शुक्ला व दो अज्ञात के खिलाफ लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।