Video: BJP का रथ फंस नहीं बल्कि धंस गया है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश यादव, अमृत विचार के सवाल पर कहा-हमारी आपकी अलग से होगी क्लास

Video: BJP का रथ फंस नहीं बल्कि धंस गया है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश यादव, अमृत विचार के सवाल पर कहा-हमारी आपकी अलग से होगी क्लास

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। कॉन्फ्रेंस में जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर देश में आरक्षण को ख़त्म करने और देश को बाँटने का आरोप लगाया तो वहीँ अखिलेश यादव ने अब तक के केंद्र और राज्य सरकार के बीजेपी के कार्यकाल पर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 10 साल दिल्ली और 7 साल यूपी की सरकार में उनकी बातें और वादे झूठे निकले। हाल ही में मतदान के दौरान उनके बूथ कमेटी लूट कमेटी की तरह नजर आई। 

अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म हो गया है। बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था अब उतरना शुरू हो गया है। 4 जून को फ्रीडम ऑफ प्रेस और मीडिया मुक्ति का दिन होगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का रथ फंस नहीं बल्कि धंस गया है। इसीलिए उनकी भाषा बदल गई है। नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और आगामी 4 जून को नई सरकार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

11 - 2024-05-15T113845.282

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों के लिए काला कानून आया, किसान को थार से रौंदा गया, एमएसपी नहीं दी गई। इंडिया गठबंधन यूपी में 79 सीट जीत रहा है, क्यूटो में लड़ाई है। अखिलेश यादव ने युवाओं को लेकर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों के साथ युवा भी सबसे ज्यादा नाराज है। परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का पेपर लीक हो जा रहा है। इसीलिए इस बार परिवर्तन होना तय है। उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान के साथ हमारी जान के पीछे भी पड़ गए है। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही बातों पर भी अखिलेश यादव भाजपा के खिलाफ बोलने से नहीं चूके, उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाकर सबकी जान खतरे में डाल दिया।

15 - 2024-05-15T124521.729

अमृत विचार के सवाल पर ये किया कमेंट 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमृत विचार के वीडियो जर्नलिस्ट ने जब अखिलेश यादव से पूछा कि बीजेपी के लोग सपा को गुंडा पार्टी बोलते हैं, लेकिन हाल ही में कन्नौज में मतदान के दौरान कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक और उनके भाई छोटू पाठक की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है, इसको लेकर आप क्या कहेंगे। इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हमारी आपकी क्लास अलग से होगी। इतना कहकर वो और कुछ बिना बोले चले गए। 

ये भी पढ़ें -Video: लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खरगे बोले-200 सीट नहीं पार कर पाएगी BJP

 

ताजा समाचार

कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत
Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार