मुरादाबाद : महिला का ऑटो में छूटा बैग, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता...तबस्सुम जहां बोलीं- थैंक्यू सर

लखनऊ से संभल जा रही थी तीन बहनें, रेलवे जंक्शन से रोडवेज बस अड्डा तक ऑटो पर हुई थीं सवार

मुरादाबाद : महिला का ऑटो में छूटा बैग, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता...तबस्सुम जहां बोलीं- थैंक्यू सर

ऑटो में छूटा बैग दोबारा मिलने पर गलशहीद थाने में खुशी जताकर पुलिसकर्मियों का आभार जताती तबस्सुम जहां।

मुरादाबाद,अमृत विचार। लखनऊ की महिला का ऑटो में बैग छूट गया, उसमें ज्वैलरी व कपड़े थे। परेशान महिला ने पुलिस को खबर की। फिर साढ़े छह घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को सफलता मिली। ऑटो को खोजकर उसका बैग बरामद किया और उसमें रखी ज्वैलरी-कपड़े पाकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने गलशहीद थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी और उनकी टीम को कई बार में कहा...थैंक्यू सर!

तबस्सुम जहां पत्नी अब्दुल रहमान ने बताया, वह लखनऊ के थाना हुसैनाबाद क्षेत्र में क्लॉक टॉवर के पास की रहने वाली हैं। वह अपनी दो बहनों के साथ संभल जा रही थीं। संभल में उनकी छोटी बहन की ननद की मंगनी है। सुबह 9.45 बजे मुरादाबाद रेलवे जंक्शन पर उतरी थीं। फिर ऑटो से वह रोडवेज बस अड्डा पहुंची थीं, जहां ऑटो वाले को भाड़ा देने के समय बैग उसी में भूल गईं। जब याद आया तो ऑटो निकल चुका था। बैग में करीब डेढ़ तोला सोने की ज्वैलरी और कपड़े थे। परेशान तबुस्सुम रोडवेज पुलिस चौकी पहुंची और घटना बताई। इसके बाद थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी मौके पर पहुंचे। 

पीड़िता से प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद उनकी दोनों बहनों को संभल भेज दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने ऑटो की पहचान करने के लिए पीड़ित महिला को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के सामने दिल्ली रोड पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। फुटेज में ऑटो की पहचान हो गई। जिसके आधार पर वह ऑटो मालिक के घर लंगड़े की पुलिया पहुंचे, जहां पता चला उसने अपना ऑटो बेच दिया था। फिर पुलिस टीम ऑटो चालक के घर करूला पहुंची, जहां से ऑटो चालक के परिजन ने मोबाइल नंबर दिया। फोन करने पर ऑटो चालक अमरोहा गेट पर मिला। ऑटो में बैग बरामद हो गया। 

इस तरह सर्च ऑपरेशन में कुछ 6.30 घंटे लग गए। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी, दरोगा विनय मित्तल, नरेश कुमार, दीया बालियान और कांस्टेबल रवित कुमार थे। उधर, बैग और उसमें रखा सामान वापस मिलने से खुश तबस्सुम जहां ने कहा, बैग गायब होने और वापस मिलने तक पूरा दिन निकल गया लेकिन, खुशी इस बात की है कि खोया सामान उसे दोबारा मिल गया...पुलिस ने बहुत मेहनत की है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट ने उठाया जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, डीएम-एसएसपी ने की सराहना