रुद्रपुर: कंपनी कर्मी बनकर कर रहा था चरस तस्करी का धंधा

रुद्रपुर: कंपनी कर्मी बनकर कर रहा था चरस तस्करी का धंधा

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक किलो चरस के साथ पकड़ा गया सौदागर शंकर सिंह मेहरा सिडकुल कंपनी में काम करता है और सिडकुल कर्मी बनकर चरस तस्करी का धंधा बढ़ा रहा था। यही कारण था कि वह पहाड़ों से चरस को लेकर तराई भाबर में बेचता था और अपना नेटवर्क खड़ा करने की फिराक में था, जबकि आरोपी का भाई भी चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है।

रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि जब चरस तस्कर शंकर मेहरा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता है। ताकि किसी को संदेह नहीं हो पाए। उसने बताया कि माह में तीन या चार बार वह कंपनी से छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव के अलावा पहाड़ी इलाकों का दौरा करता है और जब चरस की खेप एकत्रित हो जाती थी तो वह तराई भाबर में आकर सिडकुल कर्मचारियों के अलावा चरस विक्रेताओं को सप्लाई कर देता था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिडकुल कंपनी के कर्मचारियों का एक नेटवर्क खड़ा करके चरस तस्करी का धंधा बढ़ाना चाहता था, लेकिन संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया कि अब तक वह कई बार चरस लाकर बेच चुका है और तीन साल पहले तीन किलो चरस के साथ उसका भाई प्रकाश मेहरा भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी के नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है।

सीडीआर रिपोर्ट से होगी नेटवर्क की पहचान

सिडकुल कर्मी एवं चरस तस्कर के नेटवर्क को चिह्नित करने के लिए पुलिस ने आरोपी की सीडीआर रिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि लोकल स्तर पर आरोपी के संपर्क में कई लोग हो सकते हैं। जिसके माध्यम से चरस की खेप को खपाया जाता होगा। इसके लिए पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट लगाकर नेटवर्क को चिन्हित करने की कवायद शुरू कर दी है।

कौन है शंकर की चरस का बड़ा खरीदार

चरस सौदागर शंकर सिंह मेहरा से हुई पूछताछ में पता चला कि वह पहाड़ों से चरस एकत्रित कर तराई भाबर में सप्लाई करता था। कुछ माह से उसका संपर्क प्रीत विहार कॉलोनी के रहने वाले बड़े विक्रेता से था। बरामद माल को भी यह सौदागर खपाने की फिराक में था। बताया कि एकत्रित माल बेचने से खतरा भी कम रहता है और भुगतान भी नगद हो जाता है। जिस कारण आरोपी प्रीत विहार के बड़े सौदागर को चरस की खेप सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।