Unnao: विद्युत संकट बढ़ने की आशंका से त्रस्त उपभोक्ता; चुनाव के बावजूद लगातार जारी बिजली की आवाजाही

Unnao: विद्युत संकट बढ़ने की आशंका से त्रस्त उपभोक्ता; चुनाव के बावजूद लगातार जारी बिजली की आवाजाही

उन्नाव, अमृत विचार। आमतौर पर चुनाव के समय उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होती रही है लेकिन हो रहे लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि निकट होने के बाद भी दिन में कई बार विद्युत आपूर्ति ठप होने का सिलसिला जारी है। इससे कामकाज प्रभावित होने को लेकर लोगों में नाराजगी है। वह आगे आम चुनाव के बाद गंभीर विद्युत संकट की आशंका जता रहे हैं।

इधर बीते करीब एक माह से जहां दिन में कई-कई बार बिजली आती-जाती रहती है। वहीं रात के समय भी आपूर्ति ठप किए जाने का सिलसिला जारी रहता है। बीते करीब एक सप्ताह से शहर के इब्राहिमबाग विद्युत उप केंद्र से जुड़े मोतीनगर, पीतांबरनगर, यूडीए कालोनी व कृष्णानगर आदि मोहल्लों में सुबह छह-सात बजते ही बिजली गुल होने का सिलसिला जारी है। 

इससे जहां नींद में खलल पड़ता है। इसी तरह अन्य विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में भी बार-बार बिजली गुल होती रहती है। इससे सबमर्सिबल सहित टुल्लू के जरिए पानी प्राप्त करने वालों की दिनचर्या प्रभावित रहती है। यही नहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहता है, जिससे विद्युत उपयोग आधारित कारोबारियों को खाली बैठने को मजबूर होना पड़ता है। 

साथ ही बार-बार बिजली की आवाजाही बनी रहने से न सिर्फ रेफ्रिजरेटर, बल्कि कंप्यूटर व प्रिंटर आदि उपकरणों में तकनीकि खराबी की संभावना बढ़ जाती है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले किराना दुकानदार दिनेश ने बताया कि बार-बार आपूर्ति ठप होने से रेफ्रिजरेटर के कंप्रशर पर अधिक जोर पड़ता है, जिससे खराबी होने की संभावना बढ़ जाती है। 

इसी तरह लोकवाणी केंद्र संचालक सूरज, विवेक व अजय ने बताया कि इंवर्टर कई कंप्यूटर सहित प्रिंटर का बहुत समय तक लोड नहीं ले पाता है। इससे देर तक आपूर्ति बाधित रहते कामकाज बंद रखना पड़ता है। कारोबारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान लगातार आपूर्ति न मिल पाने की वजह से जून में परिणाम घोषित होते ही और अधिक समस्या खड़ी हो सकती है, जिससे दुकान संचालन में खर्च होने वाली रकम निकलना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव या सुब्रत पाठक...कौन बनेगा कन्नौज का सांसद? समझिए समीकरण