Lok Sabha Elections 2024: सुलतानपुर में अब केवल 9 उम्मीदवार ही लड़ सकेंगे चुनाव, जानें वजह

17 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र हुआ खारिज, भाजपा, सपा, बसपा के प्रत्याशी का नामांकन पत्र पाया गया वैध

Lok Sabha Elections 2024: सुलतानपुर में अब केवल 9 उम्मीदवार ही लड़ सकेंगे चुनाव, जानें वजह

सुलतानपुर, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर में यदि अब किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया तो इस बार 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में 17 उम्मीदवारों का पर्चा विभिन्न कमियों के चलते खारिज कर दिया गया। जबकि, भाजपा, सपा, बसपा समेत नौ प्रत्याशियों का पर्चा वैध पाया गया। 

38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल 36 नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजीत कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा की गयी। दाखिल नामांकन पत्रों में से 09 अभ्यर्थियों के 18 नामांकन पत्र वैध पाये गये तथा 17 अभ्यर्थियों के 18 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त किये गये। इस प्रकार अब 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पूर्ण व सही पाये गये। 

इन उम्मीदवारों के पर्चे पाए गए वैध 

जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका संजय गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामभुआल निषाद, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उदराज वर्मा, मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इण्डियन के प्रत्याशी डॉ शिवशंकर इण्डियन, अपना देश पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मावूद, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश, आजाद पार्टी के प्रत्याशी गिरीश लाल, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ व उदयराज वर्मा के नामांकन जांचोपरांत वैध पाए गये। इस प्रकार राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों के कुल-09 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र जांचोपरांत वैध पाये गये।  इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर टीपी सिंह व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह सहित 20 अभ्यर्थी भी मौजूद रहे।

इन उम्मीदवारों का पर्चा हुआ खारिज 

राष्ट्रीय इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी डा. नफीस अहमद, बहुजन मुक्ति पार्टी के कृष्ण कुमार, किसान समाज पार्टी के रमेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी के रामजी, सत्य क्रांति पार्टी के आकाश सिंह, विश्व बंधुत्व पार्टी के सुधीर कुमार सिंह, राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फ्रंट के शशांक कुमार मिश्र, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी की उर्मिला तिवारी और निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार वर्मा, जयराज गौतम, राम करन, ओम प्रकाश अग्रहरि, बब्लू चौधरी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, पूनम, अशोक कुमार व मनोज कुमार का पर्चा विभिन्न कारणों से खारिज हो गया। जिससे इनकी चुनाव लड़ने की हसरत अधूरी रह गई। 

यह भी पढ़ें:-Video: बेचा घर और सोना, दो महीने से नहीं खाया खाना, पर्चा खारिज होने पर फूटफूट कर रोया उम्मीदवार, बोला- अब होगा तांडव

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत