Kanpur: मार्निग वॉक के दौरान जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड ने पटककर मार डाला...पत्नी रो-रोकर हुई बदहवास, परिजनों ने सिस्टम को कोसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में जिला जज के डिप्टी नाजिर को सांड ने पटककर मार डाला

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर की सड़कों पर आवारा मवेशी यमदूत बनकर राहगीरों की जान ले रहे हैं। अक्सर हो रही ऐसी घटनाओं के बाद भी अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है। रविवार को भी कल्याणपुर थानाक्षेत्र से ऐसी ही एक घटना सामने आई। यहां मार्निंग वॉक के लिए निकले जिला जज के डिप्टी नाजिर को आवारा सांड ने उठाकर पटक दिया। राहगीरों ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

तीन बार उठाकर पटका, लोगों ने लाठी-डंडों से सांड को भगाया

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नानकारी निवासी देवेन्द्र कुमार यादव 58 जिला जज के यहां डिप्टी नाजिर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी मीना और तीन बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार सुबह भी वह मार्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में ही आवार सांड ने उन्हें उठाकर तीन बार पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर इलाके के लोगों ने सांड को लाठी-डंडे से भगाकर परिजनों को सूचना दी। इधर, मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सांड़ ने इलाके में रहने वाली एक अन्य महिला को भी पटककर घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे मंधना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

सिस्टम को कोसते रहे परिजन

डिप्टी नाजिर देवेन्द्र कुमार यादव की मौत के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। उनकी पत्नी बार-बार नाम लेकर बदहवास हो रही है। परिवार के लोग उन्हें किसी तरह संभाल रहे। उधर, परिजन सिस्टम को भी कोस रहे है। परिजनों का कहना है कि यह एक बार नहीं पहले भी कई बार मवेशी लोगों की जान ले चुका है। इसके बाद भी नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है।  

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों ने परिजनों को दी सांत्वना

उधर, पुलिस ने डिप्टी नाजिर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी और अधिक खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम हाउस में सिविल जज जूनियर डिवीजन सौरभ श्रीवास्तव समेत कई न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सुबह पिता का किया अंतिम-संस्कार, शाम को बेटे की हो गई मौत, एक साथ दो मौतों से हर आंख हुई नम

संबंधित समाचार