श्रावस्ती: नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। भीषण गर्मी के चलते जहां लोगों की हालत बेहाल है, वहीं बहराइच जिला के तिकोनीबाग पुलिस चौकी क्षेत्र ढपालीपूरवा निवासी हरम (15) पुत्र आलीहमद, अपने दोस्त जैद (16) पुत्र अकील के साथ रविवार को सोनवा थाना क्षेत्र तुरहनी बलराम गांव के पास स्थित सरयु मुख्य नहर खण्ड नानपारा में भीषण गर्मी के चलते नहाने आया था। 

नहर में ज्यादा पानी होने की वजह से नहाते समय दोनों नहर में डूब गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाना सोनवा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सोनवा प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के साथ किशोरों की तलाश में जुट गए। खबर लिखे जाने तक किशोरों का पता अभी नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल

संबंधित समाचार