गोंडा: संपत्ति के लालच में बेटे ने की थी अपनी मां की गला घोंटकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

संपत्ति हथियाने की खातिर बेटे ने परिजनों संग मिलकर मां को उतारा था मौत के घाट

गोंडा: संपत्ति के लालच में बेटे ने की थी अपनी मां की गला घोंटकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बेटे व पोते को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मां के नाम की संपत्ति हथियाने के लिए बेटे ने अपनी मां का अपहरण कर लिया था और पत्नी व बेटे के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की हत्या का खुलासा हुआ था। मृतका की बेटी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंगीदेई के मजरा छोटकी गूंगीदेई की रहने वाली 79 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका केशव कुमारी की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। मृतका की बेटी की शिकायत‌ पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

नगर कोतवाली के एसएसआई ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेवानिवृत शिक्षिका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। वहीं इस मामले में मृतका की बेटी ने अपने सगे भाई पर मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी‌।‌ मृतका की बेटी प्रतिभा सिंह का कहना था कि उसके पिता की 25 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है।

उसका भाई मां की नाम की जायदाद अपने नाम कराना चाहता था। इसलिए वह मां को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर मां केशव कुमारी उसके पास रह रही थी। 16 मई को मां अपने नाम की संपत्ति उसे दान करने के लिए रजिस्ट्री दफ्तर गयी थी। इस बात का पता उसके भाई को चल गया। वह अपने 10- 15 साथियों के साथ पहुंचा और मां का अपहरण कर ले गया। उसी ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।

एसपी के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात प्रतिभा की तहरीर पर मृतका के बेटे व बहू समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रविवार को पुलिस ने मां की हत्या करने वाले बेटे संतोष किुमार व उसके बेटे आवेश सिंह उर्फ विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल