बहराइच: खाड़ी देश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी

बहराइच: खाड़ी देश भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी

बहराइच, अमृत विचार। जिले में ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है। रानीपुर के बार अब शहर के मोहल्ला वजीरबाग निवासी युवक की तहरीर पर पुलिस ने सऊदी भेजने का झांसा देकर हजारों की ठगी करने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी खाड़ी देश में बेहतर नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला वजीरबाग निवासी मुहम्मद आमिर ने कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि मोहल्ला बड़ीहाट निवासी इम्तियाज हसन, कैश, निशा हसन, निजय व राजन सलमानी समेत छह लोगों विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पीड़ित के भाई कामरान को सऊदी भेजने व रेस्टोरेंट में काम दिलाने के साथ वीजा देने के लिए 95 हजार ले लिया। 20 हजार आनलाइन भी इम्तियाज हसन के बताने पर निशा हसन के बारकोड पर भेजा। सभी ने भाई का मेडिकल कराया। इसके बाद पासपोर्ट ले लिया।

कई दिन तक दौड़ने के बाद जब पीड़ित ने सच्चाई का पता लगाया तो ठगी होने की जानकारी हुई। पैसे मांगने पर सभी जानमाल की धमकी देने लगे। मामले की तहरीर कोतवाली नगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद सभी आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आपराधिक जांच में सहयोग करने के अपने दायित्व का पालन करें बैंक अधिकारी: हाईकोर्ट

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक