Moradabad News : गेहूं खरीद में मुरादाबाद संभाग प्रदेश में चौथे स्थान पर, 41272 मीट्रिक टन हुई है खरीद
अभी तक की गेहूं खरीद में 10,95, 93 मीट्रिक टन के साथ बरेली प्रदेश में टाप, झांसी 58852, लखनऊ 44370, चित्रकूट संभाग में 39037 मीट्रिक टन की खरीद
मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन की गेहूं खरीद में तेजी लाने की मंशा पर बरेली प्रदेश में टाप पर है। वहीं मुरादाबाद संभाग की भी स्थिति बेहतर है। 41,272 मीट्रिक टन खरीद के साथ मुरादाबाद प्रदेश में चौथे स्थान पर है। संभाग के पांचों जिलों में गेहूं खरीद पर अधिकारियों का जोर है।
एक मार्च से शुरू हुए गेहूं खरीद सत्र में दो महीने बीतने को है। 27 अप्रैल तक के विभागीय आंकड़े देखें तो 10,95, 93 मीट्रिक टन के साथ बरेली प्रदेश में टाप स्थान पर है। जबकि झांसी 58, 852 दूसरे और 44, 370 मीट्रिक टन की खरीद के साथ लखनऊ संभाग तीसरे स्थान पर है। बात करें मुरादाबाद संभाग की तो यहां पर अब तक 41,272 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। इसके आधार पर संभाग प्रदेश में चौथे स्थान पर है।
वहीं चित्रकूट संभाग ने 39,037 मीट्रिक टन खरीद के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। इसमें और तेजी लाने के लिए शासन के नामित नोडल अधिकारी अपर आयुक्त खाद्य को जिम्मेदारी दी गई है। मुरादाबाद संभाग के लिए शासन के नोडल अधिकारी केपी सिंह नामित किए गए हैं।
जिलेवार स्थिति में मुरादाबाद 14वें स्थान पर
प्रदेश में गेहूं खरीद में मुरादाबाद जिला 14वें स्थान पर है। जिले में 27 अप्रैल तक 12,144 मीट्रिक टन गेहूं अब तक सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा गया है। हालांकि फसल पकने और कटने में देरी के चलते यहां पर खरीद सुस्त रही। वहीं लोकसभा चुनाव का भी असर देखा गया। 19 अप्रैल को मतदान के बाद खरीद में तेजी आई है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह का कहना है कि गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों, विपणन निरीक्षकों और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है। गेहूं का अवैध भंडारण व संचरण करने वालों पर भी सख्ती कर कार्रवाई करा रहे हैं।
प्रदेश में जिलेवार खरीद की स्थिति
- जिला गेहूं खरीद (मीट्रिक टन में)
- शाहजहांपुर 53,418
- जालौन 26,064
- बरेली 22,222
- झांसी 22,088
- खीरी 21,806
- हमीरपुर 19,744
- पीलीभीत 18,873
- महराजगंज 16,962
- अलीगढ़ 15,390
- बदायूं 15,079
- मिर्जापुर 13,129
- रामपुर 12,959
- संभल 12,855
- मुरादाबाद 12,140
- महोबा 11,513 मीट्रिक टन
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश