सुलतानपुर: चौकी इंचार्ज समेत छह के खिलाफ मुकदमे की अर्जी

सुलतानपुर: चौकी इंचार्ज समेत छह के खिलाफ मुकदमे की अर्जी

सुलतानपुर, अमृत विचार। हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका वापस न लेने पर गाली-गलौज करने, शारीरिक यातना देने तथा गोसाईगंज थाने में केस दर्ज कर चालान करने समेत अन्य आरोपों में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर निवासी अब्दुल जब्बार ने सीजेएम कोर्ट में चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज अमित सिंह, कांस्टेबल सूर्य कुमार तिवारी, शिवम तिवारी , अखिलेश सिंह और भरथीपुर गांव के मिर्जा बिलाल बेग व गुड्डू उर्फ इदरीश के खिलाफ याचिका दाखिल की है। सीजेएम नवनीत सिंह ने थाने से आठ मई को रिपोर्ट तलब की है।

याचिका में आरोप है कि बीती नौ अप्रैल को चौकी इंचार्ज अमित सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने वादी अब्दुल जब्बार को फोन कर बुलाया और चौकी लेजाकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के वापसी को लेकर धमकाने लगे। आरोप है कि याचिका वापस न करने पर प्रताड़ित किया तथा गोसाईगंज थाने मे ले जाकर बंद कर दिया। पीड़ित का यह भी आरोप है की कोर्ट से जारी जमानतीय वारंट पर फर्जी रिपोर्ट लगा दी थी। अधिकारियों से मामले की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली है।

यह भी पढ़ें: भाजपा का 400 पार का नारा कोरी कल्पना : अरविंद सेन