Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में सपा, बसपा व स्वतंत्र लेबर पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने कराया नामांकन...सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

फर्रुखाबाद में सपा, बसपा व स्वतंत्र लेवर पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में सपा, बसपा व स्वतंत्र लेबर पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने कराया नामांकन...सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। आगामी 13 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को सपा, बसपा और स्वतंत्र लेबर इंडियन पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। 

मुख्य गेट पर ही गहन तलाशी के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थकों को अंदर जाने दिया गया। इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी , जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, महादीपक सिंह और विनीत के साथ पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया। इस दौरान प्रत्याशी के अलावा उसके पांच प्रस्तावकों के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।

बसपा के लोकसभा प्रत्याशी क्रांति पांडे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर अन्य लोगों को गेट पर रोक दिया और रामदत्त बौद्ध, विजय कटिहार,अलीगंज के जुनैद व जिला अध्यक्ष वीर सिंह की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। 

स्वतंत्र लेबर इंडियन पार्टी की और से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे विक्रांत सिंह राणा ने अपने पांच समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा के कंड़े इंतजाम रहे। 

कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार छावनी में तब्दील रहा। यहां अमृतपुर सीओ रविंद्र नाथ और सदर नगर क्षेत्राधिकार प्रदीप कुमार सिंह की मौजूदगी में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रत्याशियों के साथ पहुंची भीड़ को बाहर ही रोक लिया गया । किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। प्रत्याशी के साथ केवल उसके प्रस्तावक ही पहुंच सके। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने बताया कि आज केवल तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन दाखिल किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी से मंगलवार को मुकेश राजपूत अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। मौजूदा समय में आज तक यहां चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल यानी की गुरुवार है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: सपा प्रत्याशी अन्नू टण्डन के समर्थन में डिम्पल यादव ने किया रोड शो...बोली- 10 सालों में देश का बिगड़ा वातावरण

ताजा समाचार

IPL 2024 : यश दयाल ने रिंकू सिंह के 'रैपिडफायर' की कड़वी यादों को एक ओवर में धोया, RCB को दिलाई प्लेऑफ में जगह
लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
Fatehpur News: ड्यूटी में आए होमगार्ड की अचानक बिगड़ी तबियत...डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, मृतक हरदोई का रहने वाला