रामगंगा नगर आवासीय परियोजना को शीघ्र पूरा करें: डीएम

रामगंगा नगर आवासीय परियोजना को शीघ्र पूरा करें: डीएम

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी एवं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितीश कुमार ने बुधवार को रामगंगा नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षों से अटकी कार्ययोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे आवासों को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी एवं बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितीश कुमार ने बुधवार को रामगंगा नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षों से अटकी कार्ययोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे आवासों को शीघ्र पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा कि रामगंगा आवासीय परियोजना जल्द पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करना होगा ताकि लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जा सके। निर्माणाधीन रामगंगा आवासीय परियोजना पूरी होने से शहर के विकास को नया आयाम मिलेगा। इसके साथ ही प्राधिकरण के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने निर्माणाधीन 45 मीटर चौड़े महानगर मार्ग के निरीक्षण के साथ ही साइंस पार्क के लिए तैयार की जा रही बाउंड्री वॉल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके बाद विभिन्न श्रेणी के निर्माणाधीन भवनों का भी निरीक्षण किया।

कालोनी में मूलभूत सुविधाओं को ठीक करने को कहा। प्राधिकरण द्वारा चिह्नित की गई फॉरेस्ट पार्क भूमि के दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राधिकरण के कार्यों की गुणवत्ता को हर हाल में बनाए रखें। सड़क आदि के निर्माण में विशेष रूप से ये प्रयास किए जाएं कि गड्ढे आदि की संभावना न रहे। सड़क और भवन के निर्माण में अच्छी सामग्री का उपयोग किया जाए। बीडीए की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जिन लोगों को नोटिस जारी हो चुके हैं उनका कब्जा हटवा दिया जाए। इससे पहले उन्होंने क्रेडाई के सदस्यों के साथ प्राधिकरण में बैठक भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार जायसवाल, राजीव कुमार, अमनदीप आदि मौजूद रहे।