Lok Sabha Election 2024: उम्र 90 पार...Unnao में मतदान के लिए हौसला बरकरार, बोले- अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र का त्योहार मनाएं

उन्नाव में 80-90 की उम्र के लोग दे रहे समाज को सीख

Lok Sabha Election 2024: उम्र 90 पार...Unnao में मतदान के लिए हौसला बरकरार, बोले- अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र का त्योहार मनाएं

उन्नाव, (ब्रजेंद्र प्रताप सिंह)। लोकतंत्र के त्योहार को अब सिर्फ एक माह बचा है। जहां हर कोई अधिक से अधिक मतदान के लिए युवाओं व समाज को जागरूक करने में लगा है। वहीं 80 और 90 की उम्र पार कर चुके लोग भी युवाओं से लेकर आमजन को बढ़-चढ़कर मतदान करने की सीख दे रहे हैं।

यह लोकतंत्र के प्रति आस्था का बड़ा उदाहरण है कि इस उम्र के लोग आज भी मतदान का महत्व समझते हैं। वे गांव में रोजाना लगने वाली चौपालों में युवाओं, महिलाओं व अपनी उम्र के समकक्ष वाले लोगों से यह कहते अक्सर दिख जाते हैं कि अगर देश में मजबूत और टिकाऊ सरकार बनाना चाहते हो तो मतदान के दिन हर काम छोड़कर हर हाल में वोट डालने जरूर जाना। वे यह भी कह रहे हैं कि …बच्चा तुम जाओ चाहे न जाओ, हम तो वोट देन जरूर जइबे…

मतदान करोगे तभी सवाल करके अपना हक पाओगे

परिचय: युधिष्ठिर सिंह।  

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व क्षेत्र में अनुशासन के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले 92 वर्षीय युधिष्ठिर सिंह लोकतंत्र के महापर्व पर समाज को जागरूक करते हुये कहते हैं कि अगर हम मतदान नहीं करेंगे तो युवाओं को क्या सीख देंगे। मैंने सदैव बच्चों को समाज के सहयोग को प्रेरित किया है और आगे भी समाज से अधिक से अधिक मतदान के अपील करता हूं। वे कहते हैं कि वह अब तक करीब 200 से अधिक बार वोट डाल चुके हैं। वे युवाओं से अपील करते हैं कि वह उनका रिकॉर्ड तोड़ें।

yusdhir singh 

परिचय: शंकर देवी। 

सफीपुर कस्बे से कुछ दूर गांव रैय्यामऊ निवासी 86 वर्षीय शंकर देवी कहती हैं कि जब से मेरा वोट आया तब से मैंने सदैव मतदान किया है। जब तक जीवन है मतदान करती रहूंगी। लेकिन, मैं आप सभी को कहना चाहूंगी कि आप सभी अधिक से अधिक मतदान करें। मतदान के दिन सभी काम छोड़कर वोट डालने जाएं।

shankar devi

परिचय: श्यामा देवी। 

सफीपुर क्षेत्र की मीरनगर निवासी 87 वर्षीय श्यामा देवी भी मतदान को जागरूक करते हुए कहती हैं कि वह अस्वस्थ हैं फिर भी मतदान करने जरूर जाएंगीं। अपने पूरे परिवार से मतदान करवाएंगी। उनके खानदान में करीब 30 से अधिक लोग हैं। उन्होंने सभी को सबसे पहले मतदान के लिए सभी को शपथ भी दिलाई है।

shyama devi

परिचय: विजयपाल गौड़।  

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता विजयपाल गौड़ 78 वर्ष के हो चुके हैं। वह लोगों से अपील करते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिना किसी प्रलोभन के शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। वोट हमारा अधिकार है और इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। ताकि राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाई जा सके।

vijaypal gaur

ये भी पढ़ें- World Earth Day 2024: कोई नही उतार रहा धरती का कर्ज, खिलवाड़ होने से सूख रहे पेड़...पर्यावरण को पहुंच रहा नुकसान

ताजा समाचार