हल्द्वानी: फिर शुरू होगी गिरफ्तारी, फुटेज खंगाल रही पुलिस

हल्द्वानी: फिर शुरू होगी गिरफ्तारी, फुटेज खंगाल रही पुलिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा को ढाई माह से अधिक का समय गुजर चुका है और आचार संहिता लगते ही पुलिस की कार्रवाई स्थिल पड़ गई थी। अब एक बार फिर से बनभूलपुरा में उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू होगा। इस मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत अब तक कुल 122 लोग जेल जा चुके हैं। बड़ी बात यह है कि अब तक किसी की भी जमानत स्वीकार नहीं हुई है। 

बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा के कंपनी बाग (मलिक का बगीचा) से हिंसा भड़की थी। इस भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ढहाने के दौरान पथराव, आगजनी, गोलीबारी और बनभूलपुरा थाने को उपद्रवियों ने फूंक दिया था। चूंकि मलिक का बगीचा पर लाइन नंबर आठ निवासी अब्दुल मलिक का दावा था तो पुलिस ने अब्दुल मलिक को ही हिंसा का मुख्य आरोपी माना।

उसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई और फिर उसका बेटा अब्दुल मोईद भी गिरफ्तार किया गया। कुल 122 लोग जेल गए। जिसके बाद आचार संहिता लग गई और पुलिस चुनाव में व्यस्त हो गई। पुलिस ने अब घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के वीडियो फिर से खंगालने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि मलिक का बगीचा में अब भी ऐसे दर्जनों घर हैं, जिन पर ताले लटके हैं। इसको लेकर कुछ समय पूर्व एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा था कि चुनाव के बाद हिंसा मामले में फिर से कार्रवाई शुरू होगी।


जमानत रद्द कराने की भी बन रही रणनीति
नई गिरफ्तारियों के साथ पुलिस का यह भी प्रयास है कि मामले में पूर्व में बंद आरोपियों की जमानत न हो। इस मामले में मलिक समेत कई लोगों पर यूएपीए के तहत कार्रवाई हुई है। जिसकी वजह से तीन माह तक वैसे भी जमानत नहीं हो सकती। चूंकि अब जमानत का वक्त करीब आ रहा है तो पुलिस गवाहों और साक्ष्यों को नए सिरे से मजूबत करने में जुटी है। ताकि जमानत मांगने वालों को जमानत न मिले। 

ताजा समाचार

लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल
IPL 2024 : यश दयाल ने रिंकू सिंह के 'रैपिडफायर' की कड़वी यादों को एक ओवर में धोया, RCB को दिलाई प्लेऑफ में जगह
लखनऊ: अपने Sex से खुश न होने वाले महिला और पुरुष होते हैं जेंडर डिस्फोरिया के शिकार, ऐसे लोगों पर ना डालें दबाव
UP: जनसभा में उमड़ रही भीड़ आपकी मेहनत कि दे रही गवाही, जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से कही
मध्य प्रदेश में दलित दंपत्ति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई...10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
Kanpur Crime: युवक की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की