प्रयागराज: बार काउंसिल ऑफ यूपी के सचिव बने सेवानिवृत्त न्यायाधीश
प्रयागराज, अमृत विचार। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में 12 मई 2024 को हुई बैठक में सर्वसम्मति से श्री राम किशोर शुक्ला,अपर जिला जज (सेवानिवृत्त) को सचिव पद पर नियुक्त किया गया। नव नियुक्त सचिव को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़, बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष क्रमशः इमरान माबूद खान, पांचूराम मौर्य, अजय यादव, जानकी शरण पांडेय, देवेंद्र मिश्रा 'नगरहा', पूर्व उपाध्यक्ष राकेश पाठक, प्रशांत सिंह अटल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने दी है।
ये भी पढ़ें -UPPCL पर कर्मचारियों को धमकाने और धनउगाही करने का आरोप, कर्मचारी संघ ने कहा-अवसाद में हैं वर्कर
