UP Board Result 2024: बांदा में इंटर की सुरभि ने आठवां और अंजलि ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया...हाईस्कूल में राधिका ने किया जनपद टॉप
इंटर में सुरभि ने आठवां और अंजलि ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया

बांदा, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परिणाम घोषित होने के बाद हर तरफ खुशियां मनीं। शनिवार की दोपहर सबसे पहले घोषित हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया तो जिले के हाथ कोई उपलब्धि लगी। लेकिन इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने छात्र-छात्राओं को खुशी से झूमने पर विवश कर दिया।
प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में जिले के दो छात्राओं ने अपनी मेधा का दम दिखाया। प्रदेश की टॉप टेन सूची में शहर के केन पथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा सुरभि सविता 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां और अतर्रा के हिंदू इंटर कालेज की छात्रा अंजली ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल कर जनपद को गौरवांवित किया।
उधर, हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की राधिका त्रिपाठी 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की स्वास्तिका और श्री कृष्णा आइडियल इंटर कॉलेज की जान्हवी ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया।