Bareilly News: भोजीपुरा से कर सकेंगे मैलानी-पीलीभीत के रास्ते सफर, लालकुआं से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

Bareilly News: भोजीपुरा से कर सकेंगे मैलानी-पीलीभीत के रास्ते सफर, लालकुआं से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा से पीलीभीत-मैलानी के रास्ते जल्द ही ट्रेन चलने लगेगी। रेलवे ने लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस को 25 अप्रैल से चलाने का ऐलान किया है। हालांकि अभी बरेली जंक्शन और सिटी से मैलानी तक ट्रेन के लिए इंतजार करना होगा।

पिछले दिनों पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खंड पर सीआरएस निरीक्षण के बाद पीलीभीत से मैलानी रूट पर यात्री ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ हो गया था। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन का संचालन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को और हावड़ा से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा। 

पीलीभीत-मैलानी के रास्ते चलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से 14:00 बजे चलकर कर किच्छा से 14.30 बजे और भोजीपुरा से 15.55 बजे रवाना होगी। 05059 हावड़ा-लालकुआं समर स्पेशल हावड़ा से 23:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन भोजीपुरा से 12:05 बजे और किच्छा से 12:45 बजे रवाना होगी।

कल चलेगी छपरा-लालकुआं स्पेशल
05119 छपरा-लालकुआं एकल यात्रा के लिए शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से चलकर दूसरे दिन बरेली जंक्शन से 01:33 बजे, बरेली सिटी से 01:55 बजे, इज्जतनगर से 02:15 बजे, भोजीपुरा से 02:42 बजे, बहेड़ी से 03.17 बजे रवाना होगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: चौकी में मारपीट मामले में आठ गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान