जम्मू कश्मीर: बडगाम में हथियार और गोला बारूद के साथ चार गिरफ्तार
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलार को पुलिस ने हथियारों और गोला बारूद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बडगाम के चाडूरा में तलाश अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो …
श्रीनगर। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलार को पुलिस ने हथियारों और गोला बारूद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बडगाम के चाडूरा में तलाश अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ग्रेनेड, एक पिस्टल मैगजीन, आठ पिस्टल राउंड और 30 एके -47 राउंड गोलियां सहित हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान ताहिर जहांगीर डार, अर्शीद मुश्ताक बघट, निसार बसीर बघट और आदिल बाशीर वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।