Barabanki news: रामनवमी को लेकर अयोध्या हाइवे पर नहीं जा सकेंगे वाहन, कईयों के बदले मार्ग

Barabanki news: रामनवमी को लेकर अयोध्या हाइवे पर नहीं जा सकेंगे वाहन, कईयों के बदले मार्ग

बाराबंकी, अमृत विचार। अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार से 19 अप्रैल तक मध्य रात्रि तक रूट डायवर्जन किया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार  जिले के सफदरगंज चौराहा से बद्दोसराय मार्ग पर चंदवारा मोड़ के समीप मार्ग में स्थित पुलिया टूटी है, जो निर्माणाधीन है, जिससे इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवगमन पूर्णतया बन्द है। जिसके दृष्टिगत जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलारी घाट रोड से होते हुये सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग एवं बहराइच गोंण्डा व श्रावस्ती से आने वाले वाहन अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीरनगर, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुये सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया गया है। इसी तरह बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुये सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग से डायवर्ट किया गया है। लखनऊ से बाराबंकी की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को रामनगर, बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नलगंज होते हुए गन्तव्य को जा सकेंगे। लखनऊ से बाराबंकी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को भी लखनऊ से ही पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से हो करके अपने गन्तव्य स्थान को जाएगे।  वहीं बाराबंकी से अयोध्या की ओर आने वाले सभी वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से असन्द्रा होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य को जा सकेगे। पुलिस के अनुसार बाराबंकी से जनपद अयोध्या की ओर विभिन्न जनपद से आने वाले मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर का डायवर्जन किया गया है।

ये भी पढ़ें -कोर्ट की अनुमति बिना याचिका के साथ निजी तस्वीरें स्वीकार्य नहीं :High court

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक