बहराइच में दोहरी नागरिकता रखने वाला नेपाली नागरिक गिरफ्तार
रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। नेपाली नागरिक को दोहरी नागरिकता रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास बरामद सामान को सीज करते हुए नेपाली नागरिक के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएसबी 42वीं वाहिनी के जवानों के साथ पुलिस टीम सीमा पर गश्त कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि नेपाल से आने जाने वाले लोगों की पुलिस और एसएसबी के जवान जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को भारतीय क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नेपाल के साथ भारतीय नागरिकता मिली। जिसमें वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद हुआ। जबकि नेपाली नागरिक नेपाल के असम जिला के विधायक पांचदेवाल विनायक खुर्द निवासी गगन तिरुबा पुत्र काशी राम के रूप में हुई है। उसके पास नेपाली नागरिक होने के सुबूत हैं। ऐसे में उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद भारतीय दस्तावेज को सीज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: राहुल कात्यान बने पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश