Fatehpur: नील गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत; बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था युवक, शादी वाले घर में छाया मातम

Fatehpur: नील गाय से टकराकर बाइक सवार की मौत; बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था युवक, शादी वाले घर में छाया मातम

फतेहपुर, अमृत विचार। बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा बाइक सवार युवक के सामने अचानक नील गाय आ जाने से टक्कर हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। 

थाना क्षेत्र के शिवदुलारे का डेरा मजरे बावन निवासी फतेबहादुर अपनी बहन के शादी कार्ड देने जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में नील गाय आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में बंधे तार से टकरा जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जिससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

24 वर्षीय फतेबहादुर पुत्र जगदेव निषाद अपनी प्राइवेट नौकरी मुंबई से अवकाश लेकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया था। शनिवार को दोपहर दो बजे शादी के कार्ड लेकर अपने गांव से चिल्ला निमंत्रण देने जा रहा था। तभी शंकर पुरवा थाना ललौली के पास नीलगाय अचानक बाइक के सामने आ गई। 

बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खेत में बंधे कटीले तार से टकरा गई। जिससे फतेबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से गाजीपुर सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता जगदेव ने बताया कि बेटी सुमित्रा कि शादी कार्ड देने जा रहा था, बेटी कि शादी 28 अप्रैल को असोथर क्षेत्र के जरौली गांव में होनी थी। वहीं भाई छविनाथ समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: दोस्त के जबरदस्ती करने पर पति संग मिलकर की थी हत्या, फिर शव ड्रम में भरकर सड़क किनारे फेंका था, दंपती गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

Bareilly: बेटे की चाहत में हैवान बना पति, तांत्रिक दोस्त से कराया पत्नी का रेप, जेठ ने भी हदें कर दीं पार
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद फडणवीस का आया पहला रिएक्शन, बोले- एक हैं तो सेफ हैं, मोदी है तो मुमकिन है
उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद होने की तैयारी, 75 ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे
West Bengal By Elections 2024: बंगाल विधान सभा उप-चुनाव में छह की छह सीटें तृणमूल कांग्रेस की झोली में
Bareilly: दिल्ली के रामलीला मैदान में अनुमति निरस्त, तौकीर रजा बोले- हर हाल में होगा कार्यक्रम
मथुरा: गीता के प्रकाण्ड विद्वान गीतानन्द महराज ने जनता को नर सेवा नारायण सेवा का दिया था संदेश