मुरादाबाद : मतदान में कुछ दिन बाकी, मतदाताओं की चुप्पी न टूटने से बेचैन हैं प्रत्याशी

जनसंपर्क में झोंक रहे ताकत फिर भी मतदाता खामोश होकर सबको परखने में लगा है

मुरादाबाद : मतदान में कुछ दिन बाकी, मतदाताओं की चुप्पी न टूटने से बेचैन हैं प्रत्याशी

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब चंद दिन शेष बचे हैं। 19 अप्रैल को मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट पर मतदान होना है। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी बेचैन हैं।

19 अप्रैल को पहले चरण में मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित) और रामपुर सीट पर मतदान होगा। इसमें प्रत्याशी अपने संसदीय सीट के सिरमौर के लिए मतदान करेंगे। प्रत्याशी व उनके समर्थक जनसंपर्क में लगे हैं, लेकिन मतदाताओं की चुप्पी न टूटने से उनकी बेचैनी बढ़ रही है। चौक चौपाल पर चुनावी चर्चा में मतदाता शामिल तो हो रहे हैं लेकिन किसके पक्ष में उनका रुझान है उस बारे में पत्ते नहीं खोल रहे हैं। ऐसे में दलों के दिग्गजों का राजनीतिक गणित भी फिट नहीं बैठ रहा है। सभी कयास लगाने में जुटे हैं।

शुकव्रार को बुद्धि विहार की जनसभा में भी जुटी भीड़ से भाजपा के चाणक्य का खुश न होना उनके शब्दों से झलका। ऐसे में जनसभा में जुटने वाली भीड़ भी स्टार प्रचारकों को जीत हार का आकलन करने में सफल नहीं कर रही है। क्योंकि चुनावी चर्चा में शामिल मतदाता भी इतने सयाने हैं कि वह सबको जीत का आशीर्वाद देकर भ्रमित कर रहे हैं। मतदाताओं का रुख भांपने में राजनीति के विशेषज्ञों को भी पसीना छूट रहा है।

दिन में कहीं और तो रात का ठौर अलग
मतदाताओं व दलों के बहुतेरे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी प्रत्याशियों को भ्रमित कर रही है। जो मतदाता दिन में किसी और पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में दिख रहे हैं रात में उनका ठौर बदल जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने फायदे के अनुसार हर ओर चक्कर काट कर बहती गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य पाने में जुटे हैं।

मुरादाबाद में 24,45,921 मतदाता चुनेंगे अपना नुमाइंदा
मुरादाबाद, अमृत विचार: मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। चुनाव में 24,45,921 मतदाता अपना रहनुमा चुनेंगे। जिसमें 12,98,304 पुरूष, 11,47,512 महिला और 95 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले की छह विधानसभाओं में 24,45,921 मतदाता हैं।

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

  • विधानसभा पुरूष मतदाता महिला मतदाता अन्य कुल
  • मुरादाबाद नगर 2,83,709 2,53,020 48 5,36,777
  • मुरादाबाद ग्रामीण 2,06,586 1,84,773 12 3,91,371
  • कांठ 2,07,876 1,83,240 12 3,91,128
  • ठाकुरद्वारा 2,01,050 1,76,272 1 3,77,323
  • कुंदरकी 2,08,375 1,83,068 13 3,91,456
  • बिलारी 1,90,708 1,67,149 9 3,57,866
  • योग 12,98,304 11,47,522 95 24,45,921

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'योजनाओं के दम पर भारत 2047 में बनेगा विकसित देश, सबका साथ, सबका विकास है मोदी की गांरटी'

ताजा समाचार

लखनऊ: फेफड़ों के कैंसर की सटीक पहचान में देरी मौत का बड़ा कारण, हर साल जाती है 18 लाख लोगों की जान
बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने मनाया मजदूर दिवस
रुद्रपुर: महिला पुलिस कर्मी को जबरन घुमाता रहा ई-रिक्शा में...फिर आया कहानी में नया मोड़
Hamirpur: दूसरी महिला को घर में रखने से नाराज़ महिला मित्र ने बच्चे का हंसिया से गला रेता...गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर
Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में कल सपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे नामांकन...विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके
पीलीभीत: रसोइया की मौत पर भड़के परिजन, स्कूल में शव रखकर किया प्रदर्शन...पुलिस ने दर्ज की FIR