मुरादाबाद : पश्चिम बंगाल जा रहा सौ ट्रक आलू, दामों में उछाल

मुरादाबाद के अलावा चंदौसी-संभल, रामपुर, बिजनौर और अमरोहा के खेतों से रोजाना भरे जा रहे ट्रक...पश्चिम बंगाल में आई बाढ़ से नष्ट हो गई थी आलू की पैदावार, मुंबई में भी मांग अधिक होने से बढ़ गया आलू का कारोबार

मुरादाबाद : पश्चिम बंगाल जा रहा सौ ट्रक आलू, दामों में उछाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद मंडल से पश्चिम बंगाल में आलू की मांग पूरी करने के लिए प्रतिदिन सौ ट्रक आलू रोज भेजा जा रहा है। नतीजा यह है कि मुरादाबाद और आसपास के जिलों में आलू के दामों में भारी उछाल आया है। वैसे सीजन होने की वजह से इन दिनों में आलू हमेशा पचास रुपये का पांच किलो (धड़ी) बिकता था। लेकिन इस बार महंगा होने की वजह से लोग आलू के पापड़, चिप्स बनाने के लिए भी नहीं खरीद रहे पा रहे हैं। कारोबारी संभल-चंदौसी, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर से प्रतिदिन सौ ट्रकआलू भरकर पश्चिम बंगाल के साथ मुंबई को भी सप्लाई कर रहे हैं।

आलू कारोबार से जुड़े बड़े व्यापारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में आलू की फसल की बुआई के बाद भीषण बाढ़ आ गई थी। जिससे वहां आलू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। अब मुरादाबाद में मंडल से भारी तादाद में पश्चिम बंगाल को आलू सप्लाई किया जा रहा है। थोक विक्रेता अकबर तुर्की के अनुसार प्रतिदिन सौ ट्रक आलू बंगाल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम में फरवरी से लेकर 26 मार्च तक नमी होने के कारण अब तक गर्मी के मौसम में भी आलू की खपत कम नहीं हुई है। 

आलू के दाम में उछाल का एक कारण यह भी माना जा रहा है। ऐसे में ठेला पटरी पर आलू बेचने वाले और मोहल्लों में छोटी छोटी मंडियों में आलू विक्रेता 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक आलू बेच रहे हैं। जिससे आम आदमी की रसोई से आलू गायब होता जा रहा है। मंडल के 92 कोल्ड स्टोरेज में भंडारण की क्षमता छह लाख 18 हजार 275.99 मीट्रिक टन है। जबकि इस वक्त सभी कोल्ड स्टोर में 87 प्रतिशत आलू का भंडारण हो चुका है। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 10 प्रतिशत आलू का भंडारण काम हुआ है। मुरादाबाद में संभल, चंदौसी में आलू की अधिक पैदावार है। इसमें सबसे अधिक संभल में आलू पैदा होता है। मंडल में 21.500 हेक्टेयर भूमि में आलू की पैदावार की जाती है। इस वर्ष सात लाख 53 हजार मीट्रिक टन आलू पैदा हुआ है।

मंडल के कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण क्षमता

  • मुरादाबाद दो कोल्ड स्टोरेज, क्षमता आठ लाख 143. 46 मीट्रिक टन
  • अमरोहा 22 कोल्ड स्टोरेज, क्षमता एक लाख नौ हजार 351 मीट्रिक टन
  • संभल 59 कोल्ड स्टोरेज, क्षमता चार लाख 42 हजार 894 मीट्रिक टन
  • बिजनौर 10 कोल्ड स्टोरेज, क्षमता 42133.72 मीट्रिक टन
  • रामपुर चार कोल्ड स्टोरेज, क्षमता 21 हजार 153.06 मीट्रिक टन

पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष मुरादाबाद के संभल, चंदौसी, अमरोहा में आलू की अधिक पैदावार हुई है। सबसे अधिक आलू संभल में होता है। मंडल में 21.500 हेक्टेयर भूमि में आलू की पैदावार होती है। इस वर्ष सात लाख 53 हजार मीट्रिक टन आलू पैदा हुआ है। फिर भी 10 प्रतिशत भंडारण कम हुआ है। आलू के दूसरे राज्यों में मांग के अनुरूप जाने से ऐसा हुआ है। -विजय चंद, उपनिदेशक उद्यान विभाग, मुरादाबाद मंडल

थोक विक्रेताओं से बातचीत
आलू की डिमांड अब पश्चिम बंगाल से दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसके कारण बड़े-बड़े व्यापारी भी किसान के खेत या कोल्ड स्टोर में रखे आलू को सीधा वहीं खरीद रह हैं। मंडी तक आलू पहले तादाद नहीं आ पा रहा है। जिसकी वजह से आलू के दाम कम नहीं होनी उम्मीद नहीं लगाती।-मोहित शर्मा, शर्मा एंड कंपनी

मौसम में नमी होने के कारण आलू की खपत गर्मी में पहले की तरह अभी कम नहीं हुई है। यदि बारिश हो गई तो आलू के दाम में अभी और उछाल आएगा। उधर पंजाब और हल्द्वानी से आने वाला आलू अब यहां नहीं आकर बाहर जा रहा है।-अकबर तुर्की, तुर्की थोक आलू विक्रेता एंड कंपनी

लोग परेशान
आलू के दाम बढ़ते जा रहे हैं। ठेले वाले से लेने और महंगे मिलते हैं। लेकिन बाजार में खरीदने भी आलू 25, 26 रुपये प्रति किलो के भाव से कम नहीं हैं। पहले इन दिनों में आलू के दाम कम हो जाते थे लेकिन इस बार दाम बढ़े हुए हैं। - अमिता सक्सेना

सीजन में पहले धड़ी के हिसाब से आलू खरीद लिया करते थे। 50 रुपये में एक से ढ़ेड धड़ी आलू आया करते थे। लेकिन इस बार आलू के दाम बढ़ने से एक या आधा किलो खरीदा जाता है। आलू इस बार दो-तीन गुणा महंगा है। - अमित रस्तोगी

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध में हुई थी सीमेंट कारोबारी की हत्या...6 साल बाद 4 आरोपियों को उम्र कैद की सजा