रायबरेली : तिलक समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रायबरेली : तिलक समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली में  25 वर्षीय युवक की मौसी के लड़के के तिलक समारोह में शामिल होने के बाद देर रात घर लौट रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार को महराजगंज कस्बे के रुद्र नगर निवासी संदीप पुत्र रामफेर का तिलक समारोह था, जिसमें शामिल होने संदीप के मौसा का लड़का कुलदीप उर्फ लाला निवासी पूरे भागू रतापुर थाना मिल एरिया भी आया था। देर रात करीब 12 बजे कुलदीप अपने घर वापस जा रहा था। तभी मंडी समिति के सामने अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके सिर में लगा हेलमेट चकनाचूर हो गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट होने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

शनिवार सुबह उसकी पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

PHOTOS : अभिनेत्री रेखा ने की ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ में Sonakshi Sinha के अभिनय की तारीफ
पीलीभीत: कोई धक्का लगाकर हो रहा स्टार्ट...ट्रॉलियां भी क्षतिग्रस्त, नगर पालिका के संसाधन ही बीमार, फिर कैसे सुधरेंगे हालात
पीलीभीत: टाइगर रिजर्व में 26 सफारी वाहनों के संचालन पर रोक, बीमा-प्रदूषण प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने के बाद हो रहा था संचालन
Kanpur: बच्चे से कुकर्म का विरोध करने पर की थी दंपति की पिटाई; मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने की यह हरकत...पढ़ें- पूरी खबर
हल्द्वानी: 15 मई तक मतदात सूची में नाम जुड़वाएं, संशोधन कराएं
सरकारी स्कूलों के इस शैक्षिक सत्र में 80% पूरा करना होगा निपुण लक्ष्य, शिक्षा महानिदेशक ने शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी