बरेली: 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा दस दिवसीय ईद का मेला, 55 से अधिक स्टॉल और 16 से ज्यादा लगेंगे झूले

बरेली: 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा दस दिवसीय ईद का मेला, 55 से अधिक स्टॉल और 16 से ज्यादा लगेंगे झूले

बरेली, अमृत विचार। इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 11 अप्रैल गुरुवार यानी ईद के पहले दिन से शुरू हो रहा है ईद का दस दिवसीय मेला। मेला कमेटी के सचिव वसी वारसी ने बताया कि पहले ये तीन दिवसीय मेला था। कोरोना के बाद यह मेला पिछले साल लगा था इस बार अनुमति जो है पिछली अनुमति को देखते हुए पहले 14 दिन की अनुमति हुई थी, उस अनुमति को देखते हुए प्रशासन ने हमें दस दिन की अनुमति दे दी है। 

इसे मेले को हम ईद मेला समारोह कहते है। आपको बता दें कि ईद वाले दिन यहां हिंदु मुस्लिम, सिक्ख ईसाई सभी धर्म के लोग आकर आपस में गले मिलते हैं। इसकी सबसे बड़ी खुबी जो है यहां सभी धर्म के लोग आते हैं। पिछले साल इस मेले का उद्धाटन संतोश गंगवार ने किया था। इस बार मेले में बच्चों के लिए खेल खिलौने दुकानें रखी है झुले आदि लगवाए गए हैं। काफी चीजें यहां होती है जिसके कारण महिलाएं, पुरुष और बच्चों का यहां आना और मौज मस्ती करना होता है। 

अभी तक मेले का अधिकतर काम हो चुका है, जो दुकानें लगनी है उसका समान भी आ चुका है बस लगना बाकी है। साथ ही इस बार 50-55 अधिक स्टॉल लगने वाले हैं। वहीं झूलों की अगर बात करें तो 15 से 17 झूले इस बार लगने जा रहे हैं। यहां पर भोजीपुरा और काशीपुर आदि जगहों से लोग आकर अपने स्टॉल लगाने वाले हैं। झूले वाले अधिकतर काफी दूर- दूर से आकर यहां झूले लगाने वाले हैं।

मैं यहां पर स्टॉल लगाने के लिए पीलीभीत से आया हूं, हम यहां पर आइसक्रीम और चऊमीन की दुकान लगाने वाले हैं। हमें यहां मेले में दुकान लगाते हुए पिछले 5- 6 साल हो गए हैं---अजय जोशी, दुकानदार।

इस बार इस मेले में हम मिनी टोरा लगाने वाले हैं। अक्सर बड़े टोरा में बच्चे बैठ नहीं पाते हैं। इस लिए इस बार हम युनिक चीज लाए हैं। जिसमें बड़ो के साथ बच्चे भी बैठ सकते हैं। आज तक इस मेले में ये झूला कभी आया नहीं, इस बार पहली बार इस मेले मिनी टोरा लगने जा रहा है। इसी के साथ मेले बच्चे प्लेन को भी काफी पसंद करते है, इसके अलावा मेले कई बढ़े झूले भी लगने जा रहें है---मोहम्मद फहीम अलवी, झूले वाले।

यह भी पढ़ें- बरेली: जाम का नया पॉइंट बना कोतवाली के सामने महादेव पुल, लोगों को नहीं मिली राहत

ताजा समाचार

Sambhal violence: संभल हिंसा के लिए राहुल गांधी ने BJP सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सुप्रीम कोर्ट को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए हस्तक्षेप
Jalaun Accident: स्कूल की बस से कुचलकर बच्ची की मौत, कार बैक करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया
Bareilly: यहां बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल, रोजाना पहुंच रहे 50-60 मरीज
लखनऊ से छपरा यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलेगी सीधी स्पेशल ट्रेन
Sambhal violence: संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत दो के खिलाफ FIR दर्ज
तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, यात्रियों-चालक दल को सुरक्षित निकाला गया...95 लोग थे सवार