बरेली: महंगा सफर...वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, देहरादून से लखनऊ तक किया जा रहा संचालन

गर्मियों में भी 200 से 300 तक टिकट उपलब्ध

बरेली: महंगा सफर...वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, देहरादून से लखनऊ तक किया जा रहा संचालन

बरेली, अमृत विचार। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन देहरादून से लखनऊ तक किया जा रहा है, लेकिन सफर महंगा होने के कारण ट्रेन को यात्री कम संख्या में मिल रहे हैं। टिकट विंडो के आंकड़े यह बता रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों में भी ट्रेन के एसी चेयरकार के बड़ी तादाद में टिकट उपलब्ध हैं। रेल प्रशासन ने मार्च में वंदे भारत का संचालन शुरू किया था।

22546 वंदे भारत एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच 10 अप्रैल को 214, 11 को 251, 12 को 294, 13 को 120, 16 को 163, 17 को 259, 18 को 305, 19 को 217, 20 को 255, 21 अप्रैल को 159 टिकट एसी चेयरकार में उपलब्ध हैं। इस श्रेणी में बरेली से लखनऊ के बीच यात्रियों को 910 रुपये किराया चुकाना पड़ता है।

वहीं सिर्फ एक कोच होने के बावजूद एक्जीक्यूटिव श्रेणी में भी अच्छे खासे टिकट अप्रैल और मई में उपलब्ध हैं। इस श्रेणी में बरेली से लखनऊ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 1585 रुपये किराया देना पड़ता है। इसके अलावा 22545 वंदेभारत एक्सप्रेस में बरेली से देहरादून तक 12 अप्रैल को 203, 13 को 137, 14 को 140, 16 अप्रैल को 313 टिकट उपलब्ध हैं। अन्य एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट और थर्ड के बराबर वंदे भारत में एसी चेयरकार का किराया है।

रफ्तार में अब भी गरीबरथ और राजधानी से पीछे
भले ही वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन हो, लेकिन यह अभी तक बरेली लखनऊ मार्ग पर पहले से चल रही दूसरी ट्रेनों को रफ्तार के मामले में मात नहीं दे पाई है। यह ट्रेन बरेली से लखनऊ जाने के लिए अब भी राजधानी, गरीब रथ और अयोध्या एक्सप्रेस से भी ज्यादा समय लेती है। बरेली से लखनऊ जाने के लिए वंदे भारत को तीन घंटे पैंतीस मिनट लगते हैं, जबकि राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे चौदह मिनट और गरीब रथ एक्सप्रेस को तीन घंटे उन्नीस मिनट लगते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन से पहली बार दौड़ी मेमू ट्रेन, जानें इसके रूट

ताजा समाचार

बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग
बरेली: दस लाख की रंगदारी न देने पर पिता-पुत्र का अपहरण, कोर्ट के आदेश पर FIR