बरेली जंक्शन से पहली बार दौड़ी मेमू ट्रेन, जानें इसके रूट
बरेली से रोजा और मुरादाबाद से बरेली के लिए चलीं ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन से पहली बार मेमू ट्रेन सोमवार से चलनी शुरू हो गई। बरेली से रोजा और मुरादाबाद से बरेली के लिए ट्रेन चली।
बरेली जंक्शन से मुरादाबाद और रोजा के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रैक में बदला गया है। इन ट्रेनों से आईसीएफ कोच हटा दिए गए।
सोमवार को मुरादाबाद जंक्शन से 04366 मुरादाबाद-बरेली और बरेली जंक्शन से 04380 बरेली-रोजा मेमू रैक से चलाई गई। मंगलवार को 04365 बरेली-मुरादाबाद और 04379 रोजा-बरेली मेमू रैक से चलाई जाएगी। मेमू ट्रेन में इंजन की शंटिंग नहीं होने से समय की बजत होगी और अधिक यात्री भी सफर कर सकेंगे। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि नौ आईसीएफ कोच की जगह 12 मेमू कार रेक ट्रेनों में लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: नवरात्रि में खुले में नहीं बिकेगी मीट-मछली, नगर आयुक्त ने सामान जब्त करने और जुर्माना लगाने का दिया निर्देश