मुरादाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले सचिव ने जारी किया अलर्ट, नंबर बढ़ाने के प्रलोभन से बचें विद्यार्थी

मुरादाबाद,अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा चुकी हैं। छात्रों को बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है। इस बीच साइबर ठगों ने बच्चों के नंबर बढ़ाने के बहाने अभिभावकों के पास कॉल करना शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने छात्रों और अभिभावकों से इस तरह के झांसे में न आने की अपील की है।
डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि सचिव के आदेश अनुसार विद्यार्थी व अभिभावक अंक बढ़ाने या पास कराने का लालच देने वाले ठगों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में ऐसे प्रलोभन देकर अभिभावकों से ठगी की जा चुकी है। बताया कि साइबर ठगों के आने वाले फोन कॉल्स का संज्ञान न लें। उनके किसी भी तरह के प्रलोभन के जाल में न फंसें। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई कॉल आए तो इसकी जानकारी अपने जिले के डीआईओएस को दें।
बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का है इंतजार
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से 30 मार्च तक किया गया। यूपी बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नतीजे 15 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : VIDEO : सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच तीखी बहस, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज होगा मुकदमा?