बरेली: पाइप फटा, 25 फीट गहरे गड्ढे में भरा पानी, 7 घंटे अटकी रहीं सांसें

बरेली,अमृत विचार। शहरवासियों की सुविधा के लिए बिछाई जा रही सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। इसके बाद भी लापरवाह अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। रविवार को बरेली कालेज के मुख्य द्वार यानि पश्चिमी गेट …
बरेली,अमृत विचार। शहरवासियों की सुविधा के लिए बिछाई जा रही सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। इसके बाद भी लापरवाह अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे। शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है। रविवार को बरेली कालेज के मुख्य द्वार यानि पश्चिमी गेट के सामने जलापूर्ति पाइप लाइन फटने से करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में पानी भर गया।
लगभग सात घंटे तक वहां से गुजरने वाले लोगों की जान हलक में अटकी रही। कोई भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता था। खास तौर पर बरेली कालेज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा देने आए विद्यार्थियों की जान पर खतरा मंडराने लगा था।
दरअसल, सीवर लाइन बिछाने के लिए विभाग की ओर से जगह-जगह गड्ढे तो खोद दिए गए हैं लेकिन उन गड्ढों में गिरकर कोई अपनी जान न गंवा दे, इसके लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। रविवार को जब बरेली कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने पानी की पाइप लाइन फट गई तो सारा पानी यहां खोदे गए करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में भर गया।
गड्ढे के आसपास से निकलने को लोग मजबूर थे। वहीं, गड्ढे के पास फिसलन हो गई थी। इस गड्ढे से पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट मंगाया गया। तब जाकर करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी गड्ढे से बाहर निकाला गया। इस दौरान लोगों की सांसें अटकी रहीं। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।
जलापूर्ति रही ठप, लोग हुए परेशान
बरेली कॉलेज के सामने सुबह अचानक जलापूर्ति पाइप लाइन फटने से आसपास के इलाकों में जलापूर्ति ठप हो गई। सैकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंच सका और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की पाइप लाइन फटने की सूचना पर संबंधित विभाग के अधिकारी पहुंचे और पंपिंग सेट से पानी निकाला गया।