बदायूं: लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण, 2858 वाहनों मालिकों को नोटिस

बदायूं: लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण, 2858 वाहनों मालिकों को नोटिस

बदायूं, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की तैयारी तेज है। मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए रवाना की जाएंगी। जिसके लिए बड़े और छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। परिवहन विभाग ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिग्रहण के लिए 2858 वाहनों के मालिकों को अधिग्रहण नोटिस जारी किया गया है। चार मई को निर्धारित स्थित पर वाहनों को भेजने का निर्देश दिया है।

चुनाव कराने को मतदान बूथ तक अधिकारी और कर्मचारियों को भेजने के लिए लगभग चार हजार वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जिसमें 3 हजार एलएमवी और एक हजार बड़े वाहन शामिल रहेंगे। यह वाहन अधिकारी और कर्मचारियों को पोलिंग बूथ तक ले जाएंगे और वापस भी लाएंगे।

अधिग्रहण के लिए परिवहन विभाग ने 2100 एलएमवी, 620 बस और 138 निजी वाहनों के मालिकाओं को नोटिस जारी किया है। एलएमवी और निजी वाहन हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज और बस और ट्रकों को शहर की मंडी समिति में चार मई तक खड़ा कराया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय पर वाहन न भेजने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग ढाई हजार से ज्यादा वाहनों को अधिग्रहण नोटिस जारी किया गया है। वाहन मालिक निर्धारित तिथि को हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज और मंडी समिति परिसर में अपने वाहन भेजेंगे---अंबरीश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन।

यह भी पढ़ें- बदायूं: आंध्र प्रदेश की बैंक में चोरी, बदमाश ककराला से गिरफ्तार

ताजा समाचार

ICC Test Rankings : जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल-विराट कोहली को बंपर फायदा
Cricket Tournament: मानवेंद्र ने दिलाई ध्रुव अकादमी को जीत, यूपी टिंबर की जीत में आतिफ चमके
नोएडा : आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में जलकल कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट: अश्लील वीडियो भी वायरल करने की दी धमकी
बांग्लादेश में ISKCON पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार ने कहा- यह कट्टरपंथी संगठन 
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू